logo-image

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक झुंझुनू में 7 से 9 जुलाई तक चलेगी

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक झुंझुनू में 7 से 9 जुलाई तक चलेगी

Updated on: 22 Jun 2022, 09:45 PM

जयपुर:

आरएसएस अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक का आयोजन राजस्थान के झुंझुनू जिले में 7, 8 और 9 जुलाई को करेगा।

संगठन ने एक प्रेस नोट में कहा कि इस सभा में सभी प्रांत प्रचारकों और सह प्रांत प्रचारकों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सरसंघचालक मोहन भागवत, सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, डॉ. कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार सहित अन्य दिग्गज अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

बैठक में संघ के प्रशिक्षण वर्ग, संघ शिक्षा वर्ग, अगले वर्ष की कार्य योजना, प्रवास योजनाओं आदि की समीक्षा पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही शताब्दी वर्ष कार्य विस्तार पर चर्चा की जाएगी। संघ की योजना पर भी चर्चा की जाएगी।

आरएसएस के अधिकारियों ने पुष्टि की कि भागवत 2 जुलाई को जयपुर पहुंचेंगे और झुंझुनू में होने वाली सभा में शामिल होने से पहले अपनी निर्धारित बैठकों और कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़ेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.