/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/02/50-al-nahyan-647_100216074028-580x395.jpg)
फाइल फोटो
अबूधाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान अगले साल भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने रविवार को इसकी घोषणा की।
विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘हम भारत के प्रिय मित्र अबूधाबी के महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान का 2017 के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करने की उम्मीद करते हैं।’
We hope 2 welcome a dear friend of India, HH Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi, as Republic Day 2017 Chief Guest pic.twitter.com/aC5EkjFiCg
— Vikas Swarup (@MEAIndia) October 2, 2016
वहीं, मोहम्मद बिन जायेद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में आमंत्रित करने के लिए उनको धन्यवाद दिया। शहजादे नाहयान ने कहा, ‘हमारे गहरे रिश्ते इतिहास से गहराई से जुड़े हैं। हमारा रणनीतिक सहयोग बढ़ा है और यह विकास की साझा आकांक्षाओं से प्रेरित है।
In a letter to India's PM, Mohamed bin Zayed expresses thanks for the kind invitation to attend India's Republic Day celebrations
— أخبار محمد بن زايد (@MBZNews) 2 अक्तूबर 2016
"Our strong relations are deeply rooted in history; our strategic cooperation has increased, driven by our mutual aspirations to develop it"
— أخبار محمد بن زايد (@MBZNews) 2 अक्तूबर 2016