/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/27/drugs-24.jpg)
सपा नेता के करीबी अबू असलम आजमी को गोवा NCB ने ड्रग्स मामले किया तलब( Photo Credit : @newsnation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए पेडलर सुफ्रान लकड़ावाला से संबंधित ड्रग्स मामले के सिलसिले में गोवा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau ) (एनसीबी) ( NCB ) ने अबू असलम आजमी (Abu Aslam Azmi) को गोवा शनिवार को पेश होने के लिए समन जारी किया है.
सपा नेता के करीबी अबू असलम आजमी को गोवा NCB ने ड्रग्स मामले किया तलब( Photo Credit : @newsnation)
ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए पेडलर सुफ्रान लकड़ावाला से संबंधित ड्रग्स मामले के सिलसिले में गोवा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau ) (एनसीबी) ( NCB ) ने अबू असलम आजमी (Abu Aslam Azmi) को गोवा शनिवार को पेश होने के लिए समन जारी किया है. बताया जा रहा है कि आज़मी समाजवादी पार्टी के नेता के करीबी हैं और अबू असलम आजमी को साल 2018 में दिल्ली स्पेशल सेल ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. दरअसल, एनसीबी ने 8 जुलाई को पेडलर सुफ्रान लकड़ावाला को गिरफ्तार किया है.
Source : News Nation Bureau