सपा नेता के करीबी अबू असलम आजमी को गोवा NCB ने ड्रग्स मामले किया तलब

ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए पेडलर सुफ्रान लकड़ावाला से संबंधित ड्रग्स मामले के सिलसिले में गोवा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau ) (एनसीबी) ( NCB ) ने अबू असलम आजमी (Abu Aslam Azmi) को गोवा शनिवार को पेश होने के लिए समन जारी किया है.

ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए पेडलर सुफ्रान लकड़ावाला से संबंधित ड्रग्स मामले के सिलसिले में गोवा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau ) (एनसीबी) ( NCB ) ने अबू असलम आजमी (Abu Aslam Azmi) को गोवा शनिवार को पेश होने के लिए समन जारी किया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
demo

सपा नेता के करीबी अबू असलम आजमी को गोवा NCB ने ड्रग्स मामले किया तलब( Photo Credit : @newsnation)

ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए पेडलर सुफ्रान लकड़ावाला से संबंधित ड्रग्स मामले के सिलसिले में गोवा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau ) (एनसीबी) ( NCB ) ने अबू असलम आजमी (Abu Aslam Azmi) को गोवा शनिवार को पेश होने के लिए समन जारी किया है. बताया जा रहा है कि आज़मी समाजवादी पार्टी के नेता के करीबी हैं और अबू असलम आजमी को साल 2018 में दिल्ली स्पेशल सेल ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. दरअसल, एनसीबी ने 8 जुलाई को पेडलर सुफ्रान लकड़ावाला को गिरफ्तार किया है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Abu Aslam Azmi summoned by Goa NCB Abu Aslam Azmi summoned Abu Aslam Azmi Goa NCB peddler Sufran Lakdawala
      
Advertisment