नयी शिक्षा नीति पर सरकार को मिले लगभग दो लाख सुझाव, व्यापक विमर्श के बाद जारी होगा नीति का मसौदा

निशंक ने कहा कि, इन पर व्यापक विचार विमर्श के बाद नीति का मसौदा प्रारूप जारी किया जायेगा.

निशंक ने कहा कि, इन पर व्यापक विचार विमर्श के बाद नीति का मसौदा प्रारूप जारी किया जायेगा.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Ramesh Pokhariyal Nishank

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियााल निशंक( Photo Credit : न्‍यूज स्‍टेट)

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि नयी शिक्षा नीति के लिए कस्तूरीरंगन समिति द्वारा पेश प्रस्तावित मसौदे पर विभिन्न क्षेत्रों से लगभग दो लाख सुझाव मिले हैं. उन्होंने कहा कि इन पर व्यापक विचार विमर्श के बाद नीति का मसौदा प्रारूप जारी किया जायेगा. निशंक ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रस्तावित शिक्षा नीति से जुड़े एक सवाल के जवाब में बताया, ‘नयी शिक्षा नीति का जो मसौदा तैयार हो रहा है, मैं समझता हूं कि यह दुनिया के अब तक के सबसे बड़े परामर्श का हिस्सा है. इसमें अध्यापक से लेकर छात्र, नौकरशाह से लेकर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और जनप्रतिनिधि सभी शामिल हैं.’

Advertisment

उन्होंने कहा कि कस्तूरीरंगन समिति की रिपोर्ट को विचार विमर्श के लिये सार्वजनिक किया गया है और इस पर दो लाख से भी अधिक सुझाव मिले हैं. सभी सुझावों का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है. साथ ही सभी राज्यों से अलग अलग शिक्षा मंत्रियों और विशेषज्ञों से भी इस पर विचार विमर्श किया जा रहा हूं. नयी शिक्षा के तहत मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा दिये जाने के प्रावधान से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में निशंक ने कहा, ‘ 1968 और 1986 की शिक्षा नीति की तरह ही इस नीति में भी इस बात को अपनाया जायेगा कि प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में ही होना चाहिये.’

यह भी पढ़ें-देश के ग्रामीण इलाकों में 2022 तक सबके पास होगा घर : तोमर

उन्होंने कहा कि यह तरीका ही कारगर और सफल समझा जाता है. इससे पहले प्रश्नकाल शुरू होने पर कांग्रेस और वामदलों के सदस्यों ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का विनिवेश तथा चुनावी बॉण्ड लागू करने के मामले में आरबीआई की आपत्ति के मुद्दे को उठाने की कोशिश करते हुए इन पर चर्चा की मांग की. हालांकि सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसकी अनुमति नहीं दी.

यह भी पढ़ें-संसद में मोदी सरकार ने बताया- वायुसेना को मिले तीन और राफेल विमान

new education policy HPCommonManIssue CommonManIssue HRD Minister HRD Minister Ramesh Pokhariyal Nishank
Advertisment