/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/06/azimpremji-88.jpg)
अजीम प्रेम जी (फाइल फोटो)
देश की बड़ी आईटी कंपनियों (IT Company) में से एक विप्रो (wipro) के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन (Executive Chairman) अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उनका कार्यकाल 30 जुलाई 2019 को खत्म हो रहा है.
Abidali Z Neemuchwala to take over as Managing Director of Wipro from July 31; to also continue as the CEO of the company. Azim Premji to be the Non-Executive Director for a period of 5 years with effect from July 31 & has been conferred with title of Founder Chairman of Wipro pic.twitter.com/5ltMiZ395h
— ANI (@ANI) June 6, 2019
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, अजीम प्रेमजी का कार्यकाल 30 जुलाई, 2019 को समाप्त हो रहा है. इसके बाद उनके बेटे रिशद प्रेमजी (Rishad Premji) एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे. अजीम प्रेमजी ने एक बयान में कहा, ‘यह मेरे लिए खासा लंबा और संतोषजनक सफर रहा. अगर भविष्य की बात करें तो मैंने अपना ज्यादातर समय समाजसेवा से जुड़ी गतिविधियों में लगाने की योजना बनाई है. मुझे रिशद की लीडरशिप में पूरा भरोसा है, जो कंपनी को अगले पड़ाव पर ले जाएंगे.
नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का ऐलान
विप्रो के बोर्ड ने साथ ही एक और ऐलान कर दिया है, अब कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आबिदअली जेड नीमचवाला को कंपनी का सीईओ व प्रबंध निदेशक भी नियुक्त किया गया है. कंपनी में ये सभी बदलाव 31 जुलाई, 2019 से लागू हो जाएंगे. हालांकि अभी इन बदलावों के लिए कंपनी के शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेनी बाकी है.
HIGHLIGHTS
- अजीम प्रेम जी लेंगे रिटायरमेंट
- रिशद प्रेमजी होंगे नए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन
- आबिदअली जेड नीमचवाला बनेंगे सीईओ