/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/07/abhishekh-33.jpg)
अभिषेक मनु सिंघवी (फोटो: ANI)
तेलंगाना में कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसके 12 विधायकों ने गुरुवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) के साथ विलय को लेकर विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी से मुलाकात की. कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'जो कुछ भी तेलंगाना में हुआ है वो सिर्फ धन शक्ति के कारण हुआ है. हम इसकी निंदा करते हैं लेकिन यह सत्तारूढ़ पार्टी और वहां के सीएम द्वारा लाए गए नए पैटर्न की वास्तविकता है.'
इसके साथ ही सिंघवी ने कहा, 'पिछले एक साल से तेलंगाना की पॉलिटिक्ल पॉलिसी सीधे खरीद पर आधारित हो गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन अगर ऐसा व्यावसायीकरण है, तो यह इसका नकारात्मक पहलू है.'
Abhishek Manu Singhvi on 12 Congress MLAs gave Telangana Assembly Speaker a representation to merge with TRS: All that happened in Telangana was possible due to money power. We condemn it but it is the reality of the new pattern brought in by the ruling party & the CM there. https://t.co/qWn3K1iPsd
— ANI (@ANI) June 7, 2019
इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि तेलंगाना में उसके 12 विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में विलय के लिए आग्रह करना 'लोकतंत्र की हत्या' है.
इसे भी पढ़ें:सीओए प्रमुख विनोद राय का बयान ICC से मंजूरी ले रहे हैं, धोनी नहीं हटाएंगे प्रतीक चिन्ह
बता दें कि तेलंगाना में 12 कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष से कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) को सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) में विलय करने का आग्रह किया.
सदन में मुख्य विपक्षी कांग्रेस के 12 सदस्य हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी से मुलाकात की और टीआएएस में सीएलपी में विलय को लेकर एक पत्र सौंपा. वह बाद में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के आधिकारिक आवास प्रगति भवन गए.
11 विधायकों ने पहले ही टीआरएस में शामिल होने की घोषणा कर दी थी. बाद में तांडू विधानसभा क्षेत्र के रोहित रेड्डी ने भी टीआरएस में शामिल होने की घोषणा कर दी.
Source : News Nation Bureau