logo-image

अभिनंदन पर कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर हुए Troll

अब सलमान खुर्शीद ने विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) को लेकर विवादित बयान दिया है.

Updated on: 03 Mar 2019, 02:45 PM

नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान में आतंकियों के गढ़ में भरतीय वायुसेना की Air Strike पर मोदी सरकार से सबूत मांगने वाले वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता दिग्‍विजय सिंह के बाद अब सलमान खुर्शीद ने विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) को लेकर विवादित बयान दिया है. सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने अभिनंदन के पायलट बनने का श्रेय यूपीए सरकार (UPA Government) को दिया है. उन्होंने ने कहा कि अभिनंदन 2004 में पायलट बने थे जब यूपीए की सरकार थी.

यह भी पढ़ेंः इमरान खान को दिग्विजय सिंह ने दी बधाई, Air Strike स्ट्राइक पर माेदी सरकार की खिंचाई

सलमान खुर्शीद ने ट्वीट कर कहा है कि, ''दुश्‍मन की आक्रामकता के सामने भारतीय प्रतिरोध के चेहरे विंग कमांडर अभिनंदन को बहुत-बहुत बधाई. संकट के समय उन्‍होंने शानदार संतुलन और आत्‍मविश्‍वास दिखाया. हमें इस बात का गर्व है कि वह वर्ष 2004 में एयरफोर्स में शामिल हुए और यूपीए के शासनकाल के दौरान एक मैच्‍योर फाइटर पायलट बने.'

सलमान खुर्शीद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. एक यूजर ने लिखा कि आप बताना भूल गए कि वह यूपीए की वजह से ही एक बेहद पुराना विमान उड़ा रहे थे.'

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने विवादित बयान दिया हो. इससे पहले वे 2014 में गोधरा दंगों का जिक्र करते कहा था, ''कुछ लोग आते हैं, हमला करते हैं और चले जाते हैं और आप रक्षा नहीं कर सकते. आप एक मजबूत इंसान नहीं हैं?' उन्होंने कहा, 'हम तुम्हें (मोदी) लोगों की हत्या का आरोपी नहीं कहते. हमारा आरोप है कि तुम नपुंसक हो, तुम हत्यारों को रोक नहीं सके.'