New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/17/11-408883-delhi-police-logo.jpg)
दिल्ली में एक व्यापारी के 7 साल के बेटे को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाया। गौरतलब है कि व्यापारी के बेटे का 14 सितंबर को दिल्ली में अपहरण कर लिया गया था। लड़के का नाम प्रियांशु राज है।
पुलिस ने शनिवार को बिहार के देवली गांव से प्रियांशु राज को छुड़ाया ।
Advertisment
एसपी आर के भील ने कहा प्रियांशु राज व्यापारी मुकेश कुमार का बेटा है। मुकेश राजधानी के मुंडका रहने वाला है। एसपी ने आरोपी अपहरणकर्ता का नाम पिंटू कुमार बताया है। अपहरणकर्ता प्रियांशु राज को देवली गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर रखा था ।
Source : News Nation Bureau