logo-image
लोकसभा चुनाव

आनंद गिरि, 2 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

आनंद गिरि, 2 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Updated on: 21 Nov 2021, 09:10 AM

प्रयागराज (यूपी):

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि के रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए जाने के ठीक दो महीने बाद केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने उनके शिष्य आनंद गिरि सहित तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के कथित आरोप में चार्जशीट दाखिल किया।

सीबीआई ने कहा कि तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश रचने के मामले में महंत की कथित आत्महत्या के संबंध में पर्याप्त सबूत मिले हैं।

शनिवार को दायर चार्जशीट में आनंद गिरि के अलावा, आदि प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी का भी नाम शामिल था।

इन तीनों का नाम महंत के सुसाइड नोट में था, जिसने उन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरेंद्र नाथ ने आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए कहा कि इसके लिए पर्याप्त आधार उपलब्ध है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.