पठानकोट में संदिग्ध ऑल्टो कार मिलने पर हड़कंप, हाई अलर्ट जारी

सीमावर्ती जिले पठानकोट के फरफाल गांव में संदिग्ध ऑल्टो कार मिलने के बाद वहां पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सीमावर्ती जिले पठानकोट के फरफाल गांव में संदिग्ध ऑल्टो कार मिलने के बाद वहां पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पठानकोट में संदिग्ध ऑल्टो कार मिलने पर हड़कंप, हाई अलर्ट जारी

सीमावर्ती जिले पठानकोट के फरफाल गांव में संदिग्ध ऑल्टो कार मिलने के बाद वहां पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Advertisment

गांव वालों ने शक होने पर कार रुकवाने की कोशिश की तो संदिग्ध उससे उतरकर भाग निकले। इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर जम्मू कश्मीर का है।

इस मामले के जानकारी में आने के बाद पुलिस ने संदिग्धों की खोज शुरू कर दी है।

पठानकोट के वरिष्ठ एसपी राकेश कौशल ने बताया कि कार को लॉक कर भाग गए। उन्होंने बताया, " कार को अनलॉक करने के बाद ही हम संद्ग्धों के बारे में जानकारी मिल पाएगी।"

इस साल जनवरी में पठानकोट स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन में आंतकवादी घुस गए थे।

Source : News Nation Bureau

Alto car Pathankot
Advertisment