New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/15/72-alto.jpg)
सीमावर्ती जिले पठानकोट के फरफाल गांव में संदिग्ध ऑल्टो कार मिलने के बाद वहां पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Advertisment
गांव वालों ने शक होने पर कार रुकवाने की कोशिश की तो संदिग्ध उससे उतरकर भाग निकले। इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर जम्मू कश्मीर का है।
इस मामले के जानकारी में आने के बाद पुलिस ने संदिग्धों की खोज शुरू कर दी है।
पठानकोट के वरिष्ठ एसपी राकेश कौशल ने बताया कि कार को लॉक कर भाग गए। उन्होंने बताया, " कार को अनलॉक करने के बाद ही हम संद्ग्धों के बारे में जानकारी मिल पाएगी।"
इस साल जनवरी में पठानकोट स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन में आंतकवादी घुस गए थे।
Source : News Nation Bureau