बीजेपी से 'आशिकी' निभाएंगे राहुल रॉय, थामा 'कमल'

'आशिकी' फिल्म से शोहरत पाए अभिनेता राहुल रॉय ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बीजेपी से 'आशिकी' निभाएंगे राहुल रॉय, थामा 'कमल'

अभिनेता राहुल रॉय बीजेपी में शामिल (फोटो-ANI)

'आशिकी' फिल्म से शोहरत पाए अभिनेता राहुल रॉय ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। केंद्रीय खेल मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल की मौजूदगी में रॉय पार्टी में शामिल हुए।

Advertisment

रॉय ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए बेहद खास दिन है। जिस तरह से नरेंद्र मोदी, अमित शाह देश को आगे बढ़ा रहे हैं, जिस तरह से दुनिया की नजर में भारत की छवि बदल रही है, यह सराहणीय है।'

राहुल रॉय ने 1990 में आयी ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी के साथ बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। रॉय रिएलिटी शो बिग बॉस के पहले सीजन के विजेता भी रह चुके हैं।

राहुल रॉय ने अपने कॅरियर में करी 25 फिल्मों में काम किया। हालांकि उनका करियर बॉलीवुड में बुलंदियों पर नहीं रहा।

और पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद में थरूर के बयान पर भड़के हिमाचल सीएम वीरभ्रद्र सिंह

Source : News Nation Bureau

Rahul Roy BJP bigg-boss actor Aashiqui film
      
Advertisment