New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/12/82-arusi.jpg)
आरुषि तलवार (फाइल-फोटो)
उत्तर प्रदेश में नोएडा के बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड के मामले में उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए कहा कि तलवार दंपति ने अपनी बेटी आरुषि की हत्या नहीं की है।
Advertisment
अदालत ने साफ तौर पर कहा कि माता-पिता को सिर्फ इसलिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि वह घटना की रात घर में मौजूद थे। उन्हें इस मामले से बरी किया जाता है। न्यायमूर्ति बी.के. नारायण और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्र की खंडपीठ ने जांच एजेंसी की जांच में कई खामियां पाई और राजेश तलवार और नुपूर तलवार को को बरी कर दिया।
Source : News Nation Bureau
congress
Akhilesh Yadav
Himachal Pradesh
INDIA
Uttar Pradesh
arvind kejriwal
mulayam-singh-yadav
ashish nehra
EC
prisoners
Allahabad
Aarushi murder case
RAJESH TALWAR
NUPUR TALWAR
Ghana
Aarushi
Randeep S Surjewala
World Sight