/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/16/69-Talwar.jpg)
राजेश और नूपुर तलवार जेल से रिहा (फोटो-PTI)
अपनी बेटी आरुषि और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के आरोप में गाजियाबाद के डासना जेल में सजा काट रहे राजेश और नूपुर तलवार को सोमवार शाम रिहा कर दिया गया।
दोनों जैसे ही जेल से बाहर आए, उनकी सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात हो गए। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने डासना जेल से राजेश और नूपुर तलवार की रिहाई का आदेश जारी किया था। अदालत ने यह आदेश दंपति के वकील सत्यकेतु सिंह द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रति सीबीआई अदालत में पेश करने के बाद दिया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपति को उनकी बेटी आरुषि व उनके नौकर की हत्या के मामले में दोषमुक्त करार दिया था। तलवार दंपति पिछले चार वर्षो से डासना जेल में बंद थे।
#Visuals: Rajesh&Nupur Talwar released from Dasna Jail following Allahabad HC's order of their acquittal in 2008 Aarushi-Hemraj murder case pic.twitter.com/7JDncNngDb
— ANI (@ANI) October 16, 2017
आरोपी दंपति डॉ़ राजेश तलवार और नुपुर तलवार ने सीबीआई अदालत की ओर से आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।
गौरतलब है कि डॉ तलवार की बेटी आरुषि की हत्या 15 एवं 16 मई 2008 की दरम्यानी रात नोएडा के सेक्टर 25 स्थित घर में कर दी गई थी। हत्या का शक तलवार दंपति के घरेलू नौकर हेमराज पर जताया गया था लेकिन हेमराज का शव घर की छत से कुछ दिनों बाद बरामद किया गया।
और पढ़ें: संगीत सोम का विवादित बयान, कहा- गद्दारों ने बनवाया ताजमहल
Source : News Nation Bureau