आरुषि-हेमराज हत्याकांड: तलवार दंपति डासना जेल से रिहा

सीबीआई अदालत के न्यायाधीश राजेश चौधरी ने दस्तावेज प्रमाणित करने के बाद तीन बजकर 30 मिनट पर रिहाई के आदेश जारी किया था।

सीबीआई अदालत के न्यायाधीश राजेश चौधरी ने दस्तावेज प्रमाणित करने के बाद तीन बजकर 30 मिनट पर रिहाई के आदेश जारी किया था।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
आरुषि-हेमराज हत्याकांड: तलवार दंपति डासना जेल से रिहा

राजेश और नूपुर तलवार जेल से रिहा (फोटो-PTI)

अपनी बेटी आरुषि और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के आरोप में गाजियाबाद के डासना जेल में सजा काट रहे राजेश और नूपुर तलवार को सोमवार शाम रिहा कर दिया गया।

Advertisment

दोनों जैसे ही जेल से बाहर आए, उनकी सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात हो गए। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।

इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने डासना जेल से राजेश और नूपुर तलवार की रिहाई का आदेश जारी किया था। अदालत ने यह आदेश दंपति के वकील सत्यकेतु सिंह द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रति सीबीआई अदालत में पेश करने के बाद दिया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपति को उनकी बेटी आरुषि व उनके नौकर की हत्या के मामले में दोषमुक्त करार दिया था। तलवार दंपति पिछले चार वर्षो से डासना जेल में बंद थे।

आरोपी दंपति डॉ़ राजेश तलवार और नुपुर तलवार ने सीबीआई अदालत की ओर से आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।

गौरतलब है कि डॉ तलवार की बेटी आरुषि की हत्या 15 एवं 16 मई 2008 की दरम्यानी रात नोएडा के सेक्टर 25 स्थित घर में कर दी गई थी। हत्या का शक तलवार दंपति के घरेलू नौकर हेमराज पर जताया गया था लेकिन हेमराज का शव घर की छत से कुछ दिनों बाद बरामद किया गया। 

और पढ़ें: संगीत सोम का विवादित बयान, कहा- गद्दारों ने बनवाया ताजमहल

Source : News Nation Bureau

NUPUR TALWAR RAJESH TALWAR Dasna jail Aarushi Hemraj murder case ghaziabad
Advertisment