आरुषि केस में इलाहाबाद HC ने कहा- ट्रायल जज ने फिल्म निर्देशक जैसा किया व्यवहार, लगाई कड़ी फटकार

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरुषि हत्याकांड मामले में तलवार दंपती को बरी करते वक्त ज़िला अदालत को कड़ी फटकार लगाई।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
आरुषि केस में इलाहाबाद HC ने कहा- ट्रायल जज ने फिल्म निर्देशक जैसा किया व्यवहार, लगाई कड़ी फटकार

आरुषि हत्याकांड पर HC ने कहा- ट्रायल जज गणित टीचर की तरह नहीं व्यवहार

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरुषि हत्याकांड मामले में तलवार दंपती को बरी करते वक्त ज़िला अदालत को कड़ी फटकार लगाई।

Advertisment

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि मानो जज को कानून के बुनियादी नियमों की जानकारी तक नहीं थी, इसी वजह से उन्होंने कई सारे तथ्यों को खुद ही मानकर फैसला दे दिया जो कि थे ही नहीं।'

उच्च अदालत ने कहा, 'ट्रायल जज एक गणित के टीचर की तरह व्यवहार नहीं कर सकता।'

हाई कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, 'ट्रायल जज ने L-32 में जो हुआ उसे एक फिल्म निर्देशक की तरह सोच लिया। कानून के बुनियादी नियम को जज ने फॉलो नहीं किया।'

हाई कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि ट्रायल जज अपनी कानूनी जिम्मेदारियों से अनभिज्ञ हैं। 

CBI के पूर्व डायरेक्टर ने कहा- आरुषि केस में तलवार दंपती को मिला संदेह का लाभ, क्लीन चिट नहीं

अपने फैसले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा, 'घटनाक्रम की कड़ियाँ आपस में नही जुड़ती है। शक , कितना भी गहरा क्यों न हो, वो कभी भी सबूत की जगह नही ले सकता।'

आरुषि-हेमराज हत्याकांड में अपना फैसला सुनाते वक्त हाई कोर्ट ने कहा, 'तलवार दम्पति का आरोप साबित करने के लिए पुख़्ता सबूत नहीं। निचली अदालत के जज ने अपने फैसले में गलती की है।'

साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीबीआई की इस थ्योरी को भी नकार दिया, कि उस रात किसी बाहरी व्यक्ति के घर में अंदर एंट्री को लेकर कोई सबूत नहीं है, लिहाजा गुनाह को अंजाम तलवार दम्पति ने ही दिया है।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, 'इस सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि उस रात हेमराज के अलावा किसी और शख़्स की भी एंट्री हुई हो।' इससे सीबीआई की यह थ्योरी अपने आप में ही कट जाती है कि तलवार दंपती ने ही गुनाह को अंजाम दिया हो।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11 Episode 11: विकास गुप्ता बने घर के पहले कैप्टन,एलिमिनेशन से हुए सेफ

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • इलाहाबाद HC ने आरुषि हत्याकांड में निचली अदालत को फैसले पर लगाई कड़ी फटकार  
  • हाई कोर्ट ने कहा अदालत फिल्म निर्देशक या गणित टीचर जैसा व्यवहार नहीं कर सकती 
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा 'ऐसा लगता है ट्रायल जज अपनी कानूनी जिम्मेदारियों से अनभिज्ञ हैं'

Source : News Nation Bureau

allahabad high court Talwar judgment Aarushi murder case
      
Advertisment