logo-image

दिल्ली के शाहीन बाग पर AAP के संजय सिंह और BJP के गिरिराज सिंह आमने-सामने आए

दिल्ली के शाहीनबाग में धरने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बेबाक नेता गिरिराज सिंह और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह आमने-सामने आ गए हैं.

Updated on: 06 Feb 2020, 03:45 PM

नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में दिल्ली के शाहीनबाग में धरने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बेबाक नेता गिरिराज सिंह और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह आमने-सामने आ गए हैं. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि शाहीनबाग (Shaheen Bagh) में 'सुसाइड बम्बर्स' का जत्था बनाया जा रहा है. इस पर AAP के नेता संजय सिंह ने पलटवार करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर आज अलग ही मूड में थे पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा में दिया गया पूरा भाषण यहां पढ़ें

दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ किया जा रहा धरना पूरे देश में चर्चित है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी लगातार निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसके साथ में उन्होंने लिखा, 'यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है, यहां सुसाइड बम्बर्स का जत्था बनाया जा रहा है.' केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रूके, उन्होंने इस धरने के जरिए एक साजिश करने का भी आरोप लगाया. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर आगे लिखा, 'देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है.'

इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने निशाना साधते हुए कहा, 'अभी भी बीजेपी भड़काऊ बयान दे रही है. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट में सुसाइड बॉम्बर लिखा है. मेरा ये कहना है कि यहां ओबामा की सरकार नहीं है, न ही ट्रंप की है. केंद्र में बीजेपी की सरकार, एनडीए की सरकार है.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर कानून व्यवस्था से संबधित कोई जानकारी गिरिराज सिंह के पास है, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है तो उस पर उनकी सरकार कार्रवाई करें, नहीं तो ये कह दीजिए आप कायर हैं. आपसे दिल्ली की सुरक्षा नहीं होती.'

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी का भाषण मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला था

संजय सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट में लिखा, 'पहले संजय सिंह को पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से सम्बंध और शाहीन बाग करवाने पर जवाब देना चाहिए.' बता दें कि पिछले दिनों धरना स्थल के समीप एक युवक को गोली चलाने और फिर पुलिस द्वारा उसे आप कार्यकर्ता बताए जाने को लेकर भी गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा था, 'आग लगाने वालों को कहां खबर है कि रुख अगर हवाओं ने बदला तो राख वह भी होंगे.'

यह वीडियो देखेंः