मिशन गुजरात 2017: आम आदमी पार्टी ने जारी किया गरबा वीडियो

इस वीडियो में गुजरात के पार्टी कार्यकर्ता गरबा करते नज़र रहे हैँ। बताया जा रहा है कि पार्टी ने इस वीडियो को खास तौर पर तैयार किया है।

इस वीडियो में गुजरात के पार्टी कार्यकर्ता गरबा करते नज़र रहे हैँ। बताया जा रहा है कि पार्टी ने इस वीडियो को खास तौर पर तैयार किया है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
मिशन गुजरात 2017: आम आदमी पार्टी ने जारी किया गरबा वीडियो

Getty images

आम आदमी पार्टी ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी तैयारी शुरु कर दी है।  मिशन गुजरात 2017 के तहत आम आदमी पार्टी ने एक गरबा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में गुजरात के पार्टी कार्यकर्ता गरबा करते नज़र रहे हैँ। बताया जा रहा है कि पार्टी ने इस वीडियो को खास तौर पर तैयार किया है।

Advertisment

इस वीडियो की सबसे ख़ास पहलू है इसके बोल, जिसे आगामी चुनाव के मद्धेनज़र तैयार किया गया है। इस वीडियो मे आम आदमी पार्टी के वर्कर गरबा कर रहे हे और गुनगुना रहे हैं- " केजरीवाल केजरीवाल गुजरात में आयेगे केजरीवाल, दिल्ली में कमाल के बाद गुजरात में कमाल करेगे केजरीवाल"

पार्टी को उम्मीद है कि मिशन गुजरात 2017 के नज़रिये से इस वीडियो का उन्हें खासा लाभ मिलेगा। 

Source : News Nation Bureau

Garba video AAP
Advertisment