अध्यादेश पर कांग्रेस का साथ मिलने के बाद केजरीवाल का फैसला, विपक्षी दलों की बैठक में AAP होगी शामिल

हाल ही में पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन की मांग की थी. साथ ही केजरीवाल ने साफ कर दिया था कि कांग्रेस इस मुद्दे पर उसका साथ नहीं देती तो वह विपक्षी दलों की होने वाली अगली बैठक में हिस्सा नहीं लेगी. 

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
kejriwal

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री ( Photo Credit : फाइल फोटो)

17 और 18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी भी शामिल होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में इस बात पर मुहर लगी कि कल होने वाली बैठक में आम आदमी पार्टी भी हिस्सा लेगी. बता दें कि आप के PAC बैठक से पहले कांग्रेस ने अध्यादेश के मामले पर केजरीवाल का समर्थन किया है. दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों से समर्थन की मांग कर रही थी. इसी कड़ी में केजरीवाल ने कांग्रेस से भी अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस से समर्थन की अपील की थी. कांग्रेस ने अध्यादेश के खिलाफ आप के साथ आने का भरोसा दिया है. इसके बाद अब केजरीवाल विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे.

Advertisment

आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. सांसद चड्ढा ने कहा कि हमने सभी विपक्षी दलों से समर्थन मांगा था. कांग्रेस ने भी अध्यादेश के खिलाफ आप को समर्थन करने का ऐलान किया है.  

कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलने से केजरीवाल ने बैठकों से दूरी बनाने के दिए थे संकेत 

हाल ही में पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन की मांग की थी. साथ ही केजरीवाल ने साफ कर दिया था कि कांग्रेस इस मुद्दे पर उसका साथ नहीं देती तो वह विपक्षी दलों की होने वाली अगली बैठक में हिस्सा नहीं लेगी.  केजरीवाल की अपील पर शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से समर्थन करने का आग्रह किया था. उस वक्त तो कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपना रूख स्पष्ट नहीं किया था, लेकिन अब कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह केजरीवाल के साथ है. कांग्रेस से समर्थन मिलने के बाद आप ने बेंगलुरु में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने का फैसला किया है.  

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Opposition parties congress support Delhi ordinance Delhi ordinance issue opposition parties meeting patna cm arvind kejriwal opposition parties meeting Bengaluru opposition parties meeting Opposition Parties Meeting in Patna
      
Advertisment