सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद विपक्ष एकजुट होकर सरकार पर के इस फैसले का विरोध कर रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस फैसले का विरोध में बंगाल समेत पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार और कई राज्यों में रैलियां करने का एलान किया है।तृणमूल कांग्रेस प्रमुख नोटबंदी के खिलाफ अलख जगाने के लिए वे 22 नवंबर को दिल्ली में रहेंगी जबकि वह 29 नवंबर को लखनऊ में रैली करेंगी।
वहीं इस फैसले के विरोध में आम आदमी पार्टी मंगलवार को संसद का घेराव करेगी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि सरकार का यह कदम कॉरपोरेट घरानों की मदद करने के लिए है।आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में संसद का घेराव करेगी।
सरकार ने बिते 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट को अवैध घोषित कर दिया था और कहा था इससे काले धन पर लगाम लगेगी।
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी के फैसले के बाद विपक्ष एकजुट
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में करेंगी विरोध प्रदर्शन
- आम आदमी पार्टी करेगी संसद का घेराव
Source : News Nation Bureau