आप ने पंजाब के 2 विधायकों को निलंबित किया, पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्त रहने का आरोप

पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि

पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आप ने पंजाब के 2 विधायकों को निलंबित किया, पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्त रहने का आरोप

सुखपाल सिंह खरा (ट्विटर से ली गई फोटो)

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को अपनी पंजाब इकाई के दो वरिष्ठ नेताओं और विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया. पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि "सुखपाल सिंह खरा और कंवर संधू लगातार पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्त रहे हैं और लगातार केंद्रीय व राज्य नेतृत्व पर हमले करते रहे हैं."

Advertisment

पार्टी की पंजाब कोर कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कमेटी ने उन्हें शांत करने और कारण बताने के सभी उपलब्ध मौके देने के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है. 

बयान में कहा गया है, "अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियां किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं और नेताओं व स्वयंसेवकों को पार्टी द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना होगा."

आप की पंजाब इकाई में इस वर्ष अगस्त में उस समय विद्रोह देखने को मिला था, जब आप के केंद्रीय नेतृत्व ने अचानक खरा को पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया था.

पंजाब में उसी के बाद से पार्टी नेताओं के बीच लड़ाई खुलकर सामने आ गई थी. 

खरा खेमा आप की पंजाब इकाई के लिए स्वायत्तता की मांग करता रहा है. इस खेमे को कुछ आप विधायकों का समर्थन हासिल है. विद्रोही नेतृत्व ने इस अगस्त में पंजाब के लिए अपनी आठ सदस्यीय अस्थायी राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की घोषणा की थी. 

खरा ने दो अगस्त को बठिंडा में हुए विद्रोहियों के एक सम्मेलन में आप की पंजाब इकाई के सांगठनिक ढांचे को भंग करने की भी घोषणा की थी.

और पढ़ें- संजय सिंह ने भरी हुंकार, बीजेपी घोटालों की सरकार, कांग्रेस राजा-महाराजाओं की पार्टी

उन्होंने हालांकि कहा था कि वह पार्टी को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. खरा भोलथ से विधायक हैं, जबकि संधू खरार सीट का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं.

Source : IANS

Sukhpal Singh Khaira Kanwar Sandhu aam aadmi party Crop Burning arvind kejriwal stubble burning
Advertisment