आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज (फोटो-ANI)
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) ने नये फॉर्मूले के साथ लड़ाई की ठानी है। आप ने कहा है कि पार्टी चुनाव आयोग के ईवीएम चैलेंज के दिन ही ईवीएम हैकेथॉन का आयोजन करेगी।
आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'हमने चुनाव आयोग को सूचित कर दिया था कि ईवीएम को हैक करने के लिए हम हैकेथॉन का आयोजन करेंगे।'
आपको बता दें की आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन आयोग के ईवीएम मशीन हैक करने की खुली चुनौती को नाटक करा दिया था। ईवीएम चैलेंज चुनाव आयोग तीन जून को आयोजित करेगा।
We have conveyed to EC that we will hold EVM hackathon on the day of EC's EVM challenge: Saurabh Bhardwaj, AAP MLA pic.twitter.com/gz05bAKYIG
— ANI (@ANI_news) June 1, 2017
आम आदमी पार्टी ने कहा था चुनाव आयोग बिना किसी बाधा के खुले रूप से मशीन को हैक करने की छूट देने के अपने वादे से क्यों मुकर रहा है? पार्टी के दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने कहा, 'यह हैक करने का कार्यक्रम नहीं है.इस नाटक में हिस्सा क्यों लेना?'
वहीं चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज किया है।
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि 12 मई को सर्वदलीय बैठक के दौरान उसने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) चुनौती का प्रस्ताव दिया था न कि हैकाथॉन का।
आयोग ने आप से एक पत्र में कहा, 'इसलिए यह बयान कि आयोग हैकाथॉन से पीछे हट रहा है, पूरी तरह बेबुनियाद है।'
और पढ़ें: EVM हैकेथॉन में आप और कांग्रेस शामिल नहीं, NCP और CPM लेंगी हिस्सा
Source : News Nation Bureau