logo-image

चुनाव आयोग नहीं जाकर 'आप' अलग से करेगी हैकेथॉन का आयोजन

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) ने नये फॉर्मूले के साथ लड़ाई की ठानी है।

Updated on: 01 Jun 2017, 03:03 PM

नई दिल्ली:

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) ने नये फॉर्मूले के साथ लड़ाई की ठानी है। आप ने कहा है कि पार्टी चुनाव आयोग के ईवीएम चैलेंज के दिन ही ईवीएम हैकेथॉन का आयोजन करेगी।

आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'हमने चुनाव आयोग को सूचित कर दिया था कि ईवीएम को हैक करने के लिए हम हैकेथॉन का आयोजन करेंगे।'

आपको बता दें की आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन आयोग के ईवीएम मशीन हैक करने की खुली चुनौती को नाटक करा दिया था। ईवीएम चैलेंज चुनाव आयोग तीन जून को आयोजित करेगा।

आम आदमी पार्टी ने कहा था चुनाव आयोग बिना किसी बाधा के खुले रूप से मशीन को हैक करने की छूट देने के अपने वादे से क्यों मुकर रहा है? पार्टी के दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने कहा, 'यह हैक करने का कार्यक्रम नहीं है.इस नाटक में हिस्सा क्यों लेना?'

वहीं चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज किया है।

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि 12 मई को सर्वदलीय बैठक के दौरान उसने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) चुनौती का प्रस्ताव दिया था न कि हैकाथॉन का।

आयोग ने आप से एक पत्र में कहा, 'इसलिए यह बयान कि आयोग हैकाथॉन से पीछे हट रहा है, पूरी तरह बेबुनियाद है।'

और पढ़ें: EVM हैकेथॉन में आप और कांग्रेस शामिल नहीं, NCP और CPM लेंगी हिस्सा