आप ने लगाया आरोप-पीएमओ के निर्देश पर एल्विस गोम्स को कभी भी किया जा सकता है गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स को परेशान किया जा रहा है और झूठे मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स को परेशान किया जा रहा है और झूठे मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आप ने लगाया आरोप-पीएमओ के निर्देश पर एल्विस गोम्स को कभी भी किया जा सकता है गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स को परेशान किया जा रहा है और झूठे मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

Advertisment

आप नेता आशुतोष ने कहा, "एल्विस को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है।"

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आप से गोवा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद एसीबी ने उन्हें समन जारी किया था।

आशुतोष ने कहा, "इसके पीछे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर तथा कठपुतली मुख्यमंत्री का हाथ है। पीएमओ के निर्देश पर ये सब कर रहे हैं।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार ने गुरुवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की तथा सीबीआई पर केजरीवाल को झूठे मामले में फंसाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। प्रधान सचिव के इन आरोपों के एक दिन बाद पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष का आरोप सामने आया है।

आशुतोष ने कहा, "हमारे सूत्रों ने हमसे कहा है कि एल्विस को गिरफ्तार किया जा सकता है। केवल इस मामले में ही नहीं, बल्कि गोवा फुटबॉल एसोसिएशन से संबंधित उनकी फाइलों को भी खंगाला जा रहा है। अगर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाए तो चौंकाने वाली बात नहीं होगी।"

भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर गोम्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उनके साथ कांग्रेस नीत गठबंधन की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे नीलकंठ हलारनकर के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है।

गोम्स ने कहा है कि उन्हें गोवा सरकार फंसा रही है और जब कथित घोटाला हुआ था, तब वह पद पर भी नहीं थे।

Source : News Nation Bureau

AAP Goa Elvis Gomes
      
Advertisment