logo-image

'बाहुबली' का जिक्र कर कुमार विश्वास का पलटवार, कहा- माहिष्मति की शिवगामी कोई और है

राज्यसभा नहीं भेजे जाने से नाराज कुमार विश्वास अपने तल्खी भरे बयान से दर्द बयां कर रहे हैं तो वहीं पार्टी ने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठा कर कठघरे में खड़ा किया है।

Updated on: 05 Jan 2018, 02:20 PM

highlights

  • AAP ने कुमार विश्वास पर लगाए आरोप- पार्टी के खिलाफ हर मंच पर बोले, क्या उसे राज्यसभा में भेजा जा सकता है
  • आरोपों पर कुमार का पलटवार, नए-नए गुप्ता के 'धन योग' का गोपाल राय जी आनंद लें, मेरे शव के साथ छेड़छाड़ ना करें
  • राज्यसभा नहीं भेजे जाने से नाराज हैं कुमार विश्वास, AAP ने संजय सिंह, सुशील गुप्ता व एनडी गुप्ता को उम्मीदवार बनाया 

नई दिल्ली:

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) में वर्चस्व की लड़ाई जारी है। जहां राज्यसभा नहीं भेजे जाने से नाराज कुमार विश्वास अपने तल्खी भरे बयान से दर्द बयां कर रहे हैं तो वहीं पार्टी ने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठा कर कठघरे में खड़ा किया है।

केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री गोपाल राय के सियासी वार के बाद पलटवार करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि मेरे 'शव' के साथ छेड़छाड़ ना करें।

उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय पर इशारों-इशारों पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुझे पता है इस माहिष्मति की शिवगामी कोई और है। हर बार नए कटप्पा को पेश किया जाता है।'

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस से आए हुए नए-नए गुप्ता के 'धन योग' का गोपाल राय जी आनंद लें, मेरे शव के साथ छेड़छाड़ ना करें।'

आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कुमार विश्वास पर आरोप लगाते हुए कहा था, 'जो पार्टी की सरकार गिराने की साजिश में शामिल हो, पार्टी के खिलाफ हर मंच पर बोले, क्या उसे राज्यसभा में भेजा जा सकता है।'

उन्होंने आगे कहा, 'राज्यसभा में ऐसा इंसान पार्टी की आवाज बनेगा या पार्टी को खत्म करने के लिए काम करेगा।'

और पढ़ें: आप उम्मीदवार के खिलाफ लड़ेंगी संतोष कोली की मां कलावती

आम आदमी पार्टी(आप) ने बुधवार को संजय सिंह, व्यापारी सुशील गुप्ता व चार्टर्ड अकांउटेंट एन.डी.गुप्ता को दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। जिसके बाद से कुमार विश्वास पार्टी के खिलाफ हमलावर हैं।

विश्वास ने कई दफे राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन पार्टी ने उनपर 'विश्वास' नहीं जताया।

कुमार विश्वास ने 3 जनवरी को अरविंद केजरीवाल पर जमकर तंज कसे थे। उन्होंने कहा, 'मैं गुप्ता को मनीष सिसोदिया के साथ बीते 40 साल, केजरीवाल के लिए 12 साल, पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सात साल व पार्टी विधायकों के लिए बीते पांच सालों से काम करने के लिए बधाई देता हूं।'

पुरानी बातचीत का जिक्र करते हुए विश्वास ने कहा था कि एक बार केजरीवाल ने उनसे 'मुस्कराते हुए कहा था कि सर जी आपको मारेंगे पर शहीद नहीं होने देंगे।'

विश्वास ने मीडिया से कहा, 'बीते डेढ़ सालों से चाहे पीएसी (राजनीति मामलों की समिति) हो या मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल का सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर फैसला, आतंकवादियों पर नरम रुख, टिकट बंटवारे पर उनकी चुप्पी व जेएनयू..जो भी सच मैंने बोला है, उसकी आज मुझे सजा दी गई है।'

और पढ़ें: एक ऐसा गांव जहां हर रोज होता है राष्ट्रगान, लगाए 20 लाउडस्पीकर