आम आदमी पार्टी में हुई अमानतुल्ला खान की वापसी, कुमार विश्वास हुए खफा

आम आदमी पार्टी (आप) से दिल्ली के ओखला विधायक अमानतुल्ला खान को फिर से पार्टी में वापस लिया गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
आम आदमी पार्टी में हुई अमानतुल्ला खान की वापसी, कुमार विश्वास हुए खफा

ओखला विधायक अमानतुल्ला खान (फाइल)

आम आदमी पार्टी (आप) से दिल्ली के ओखला विधायक अमानतुल्ला खान को फिर से पार्टी में वापस लिया गया है।

Advertisment

इससे पहले उन्हें कुमार विश्वास पर विदादित टिप्पणी देने पर पोलिटिकल अफेयर कमेटी से हटा दिया गया था साथ ह उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया था।

हालांकि अमानतुल्ला की वापसी आप नेता कुमार विश्वास को खल रही है। अपने अंदाज में इस पर कुमार ने कहा है कि अमानतुल्ला तो सिर्फ एक मुखौटा हैं, मैं नीम की तरह कड़वी दवा हूं।

और पढ़ें: चीन 1000 किमी लंबे सुरंग के जरिए ब्रह्मपुत्र के पानी को 'डायवर्ट' करने की तैयारी में

कुमार ने कहा है, 'मैंने तो बैक टू बेसिक का नारा दिया था, लेकिन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है।' यह तंज कुमार ऩे उस बात पर किया है जिसमे दो नवंबर को होने वाली बैठक में वक्ताओं में उनका नाम नहीं रखा गया है।

वहीं अमानतुल्ला खान ने पार्टी में अपनी वापसी पर कहा है, 'आशुतोष ने मुझे रविवार को बुलाया था और कहा था कि पार्टी ने यह फैसला लिया है कि वे मेरा निलंबन रद्द कर रहे हैं।'

खान ने यह भी कहा कि पार्टी को लगता है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी को उनकी जरूरत है।

और पढ़ें: हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को दी आरक्षण पर सोचने के लिए 7 नवंबर तक की मोहलत

Source : News Nation Bureau

amanatullah khan Suspension Kumar Vishwas AAP
      
Advertisment