Advertisment

सुशील गुप्ता ने प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा और हरीश खुराना के खिलाफ भेजा मानहानि का नोटिस

दरअसल प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा और हरीश खुराना ने सुशील गुप्ता पर टिकट खरीदने का आरोप लगाया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सुशील गुप्ता ने प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा और हरीश खुराना के खिलाफ भेजा मानहानि का नोटिस

सुशील गुप्ता, राज्य सभा उम्मीदवार, आप

Advertisment

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, बीजेपी नेता हरीश खुराना और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ मानहानि का नोटिस भेजा है।

दरअसल तीनों नेताओं ने उनपर टिकट खरीदने का आरोप लगाया था।

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर 50 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप लगाया था। प्रवेश वर्मा ने कहा, 'सुशील गुप्ता मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं। उन्होंने मुझे बताया है कि आप ने 50 करोड़ लेकर उन्हें टिकट दिया है।'

वर्मा ने आगे कहा, 'मैं केजरीवाल को खुली चुनौती देता हूं वो अपना नार्को टेस्ट करवा लें। अगर वो अपने मुंह से खुद ना कहें कि 100 करोड़ में दो टिकट दिए तो मैं परिवार के साथ देश छोड़ कर चला जाऊंगा।'

वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने सुशील गुप्ता को राज्यसभा का टिकट देने के एवज में 70 करोड़ रुपये की डील का आरोप लगाया है।

सुशील गुप्ता को RS टिकट मिलने पर केजरीवाल पर भड़के अजय माकन,कहा 40 दिन में काम आई चैरिटी

हरीश खुराना ने कहा, 'मैं सुशील गुप्ता को नजदीक से जानता हूं। जानकारी के मुताबिक टिकट लगभग 70 करोड़ में सुशील गुप्ता जी के साथ डील हुई है। मैंने सुना था कि बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रूपैया,ये कहावत केजरीवाल जी पर चरितार्थ होती है।'

हरीश खुराना ने कहा, 'केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर उनका अपमान किया है। कुमार विश्वास बीजेपी में जाएंगे या नहीं ये भविष्य तय करेगा लेकिन वो टिकट के हकदार थे, उनके साथ गलत हुआ।'

बता दें कि कपिल मिश्रा ने भी टिकट बंटवारे के लिए पैसे के लेनदेन का आरोप लगाते हुए कहा, 'पार्टी में कई नाम चर्चा में थे लेकिन जिनके नाम चर्चा में थे उनके पास पैसा नहीं था। पैसा पंजाबी बाग के क्लब का कोई मालिक ही दे सकता था, ऐसा ही हुआ है।'

सुशील गुप्ता को केजरीवाल भेजेंगे राज्यसभा, कभी AAP पर लगाए थे 854 करोड़ रुपये की धांधली के आरोप

Source : News Nation Bureau

Parvesh Verma Harish Khurana BJP rajya sabha seat kapil mishra arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment