केजरीवाल नोटबंदी के खिलाफ देशभर में करेंगे मोदी सरकार के खिलाफ 7 बड़ी रैली

मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे देश में 28 नवंबर से आंदोलन करेंग

मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे देश में 28 नवंबर से आंदोलन करेंग

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
केजरीवाल नोटबंदी के खिलाफ देशभर में करेंगे मोदी सरकार के खिलाफ 7 बड़ी रैली

फाइल फोटो, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे देश में 28 नवंबर से आंदोलन करेंग। इसके साथ ही वो देश के अलग-अलग हिस्सों में 6 बड़ी रैलियां भी करेंगे और जनता के सामने 7 बड़े सवाल रखेंगे।

Advertisment

केजरीवाल 1 दिसंबर को मेरठ में, 7 दिसंबर को मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में, 18 दिसंबर को लखनऊ में, 20 दिसंबर को भोपाल में, 22 दिसंबर को रांची में और 23 दिसंबर को जयपुर में रैली करेंगे। 

आम आदमी पार्टी के वो 7 सवाल

1. इनकम टैक्स विभाग ने जो सहारा कंपनी और बिड़ला कंपनी के दफ्तरों में छापा मारा था और उस छापे में जब्त डायरियों से मिली जानकारी की जांच होगी जिसमें नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए 40 करोड़ 10 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है?
2.आप का दूसरा सवाल है कि पिछले एक साल में सरकार ने कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के एक लाख 14 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया, क्या ये कदम सही है?
3.आम आदमी पार्टी का तीसरा सवाल है कि नोटबंदी के बाद जिन लोगों ने बैंक में अपने पैसे जमा कराए हैं उनसे बिजनसमैन का कर्ज माफ कर देना सही है?
4.जो उद्योगपति बैंक से कर्ज लेकर उसे वापस नहीं चुका रहे उसके लिए पीएम कोई सख्त कदम उठाएंगे
5.स्विस बैंक में काला धन रखने वाले की लिस्ट सरकार के पास है तो सरकार उसे सार्वजनिक क्यों नहीं करती है ?
6.स्विस बैंकों में जो 80 लाख करोड़ रुपये भारतीयों के जमा है उन खाता धारकों पर सरकार कार्रवाई करेगी
7.नोटबंदी के बाद एसबीआई ने चुनिंदा उद्योगपतियों के 7 हजार करोड़ रु का लोन माफ कर दिया जिसमें विजय माल्या भी शामिल हैं, क्या ये कदम सही है?

नोटबंदी के बाद से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी पर हमलावर है और लगातार आरोप लगा रहे हैं कि नोटबंदी की आड़ में ये हजारों करोड़ का घोटाला है।

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal narender modi ' demonetisation note ban अरविंद केजरीवाल करेंगे रैली नरेंद्र मोदी के खिलाफ केजरीवाल
Advertisment