/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/22/79-somnath.jpg)
सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी (आप) के एक और विधायक सोमनाथ भारती को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनपर एम्स के सुरक्षाकर्मियों से मारपीट का आरोप है। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ के खिलाफ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सुरक्षा गार्ड ने पिछले कुछ दिनों पहले हौज खास थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
Video: देखें कैसे हुई 'आप' विधायक सोमनाथ कैसे हुए गिरफ्तार-
Delhi: AAP MLA Somnath Bharti arrested by Police for assaulting AIIMS' security guards. pic.twitter.com/uwhLkcYrPf
— ANI (@ANI_news) September 22, 2016
बुधवार को ही दिल्ली पुलिस ने 'आप' के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया था।
विवादों में रह चुके हैं सोमनाथ
सोमनाथ भारती मालवीयनगर से विधायक हैं। इससे पहले उनके खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था। इस केस में उन्हें जमानत मिल गई थी। उनपर 'आप' के पिछले कार्यकाल के दौरान अफ्रीकी लोगों से दुर्व्यवहार का आरोप लगा था।