/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/05/aap-mla-kuldeep-kumar-30.jpg)
हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलते आप विधायक कुलदीप कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)
आम आदमी पार्टी के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार रविवार को हाथरस पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद सवालों के घेरे में आ गए हैं. कुलदीप कुमार 29 सितंबर को कोरोना संक्रमित हुए थे. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ही दी थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद भी वह हाथरस पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने फेसबुक से लाइव भी किया.
मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे लेकर कई सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने विधायक कुलदीप कुमार पर कोरोना संक्रमित होने के बाद भी हाथरस पहुंचने को लेकर उनके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे हैं.
अभी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटा हूँ ।परिवार में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।
ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है।
उत्तर प्रदेश में योगी राज में क़ानून नही जंगल राज चल रहा है !#JusticeForManishapic.twitter.com/nMs0BdCvG6— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) October 4, 2020
उधर मामला मीडिया में आने के बाद कुलदीप कुमार ने अपनी सफाई में कहा है कि वह रैपिड एन्टीजेन टेस्ट से नेगेटिव आये थे. आईसीएमआर की गाइडलाइन्स के मुताबिक रैपिड एंटीजन टेस्ट में नेगटिव कन्फर्म नेगेटिव नहीं माना जाता है.
उन्होंने 29 सितंबर को ट्वीट किया था कि उनको हल्का बुखार हुआ जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने लिखा कि वो घर पर ही आइसोलेट रहेंगे.
पिछले दो दिनों से मुझे हल्का बुख़ार होने की वजह से आज मैंने #Covid19Test कराया जिसकी रिपोर्ट postive आयी है जिसके बाद मैं घर पर #HomeIsolation में रहूँगा जो भी साथी पिछले 2-3 दिनो में मुझसे मिले है वो अपना टेस्ट ज़रूर करा ले !
— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) September 29, 2020
Source : News Nation Bureau