आप विधायक कुलदीप कुमार की बड़ी लापरवाही- 29 सितंबर को कोरोना संक्रमित, 4 अक्टूबर को पहुंचे हाथरस

आम आदमी पार्टी के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार रविवार को हाथरस पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद सवालों के घेरे में आ गए हैं. कुलदीप कुमार 29 सितंबर को कोरोना संक्रमित हुए थे.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
AAP MLA Kuldeep Kumar

हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलते आप विधायक कुलदीप कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार रविवार को हाथरस पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद सवालों के घेरे में आ गए हैं. कुलदीप कुमार 29 सितंबर को कोरोना संक्रमित हुए थे. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ही दी थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद भी वह हाथरस पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने फेसबुक से लाइव भी किया.

Advertisment

मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे लेकर कई सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने विधायक कुलदीप कुमार पर कोरोना संक्रमित होने के बाद भी हाथरस पहुंचने को लेकर उनके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे हैं.

उधर मामला मीडिया में आने के बाद कुलदीप कुमार ने अपनी सफाई में कहा है कि वह रैपिड एन्टीजेन टेस्ट से नेगेटिव आये थे. आईसीएमआर की गाइडलाइन्स के मुताबिक रैपिड एंटीजन टेस्ट में नेगटिव कन्फर्म नेगेटिव नहीं माना जाता है.

उन्होंने 29 सितंबर को ट्वीट किया था कि उनको हल्का बुखार हुआ जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने लिखा कि वो घर पर ही आइसोलेट रहेंगे.

Source : News Nation Bureau

Corona Positive kuldeep kumar AAP MLA kuldeep kumar hathras rape
      
Advertisment