जामिया नगर से आप के विधायक अमानतुल्ला खान गिरफ्तार

यौन उत्पीड़न के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया है।

यौन उत्पीड़न के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जामिया नगर से आप के विधायक अमानतुल्ला खान गिरफ्तार

आप विधायक अमानतुल्ला खान (फाइल फोटो)

यौन उत्पीड़न के आरोप में दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कुछ दिन पहले अमानतुल्ला के खिलाफ उनके साले की पत्नी ने छेड़छाड़ की शिकायत जामिया नगर थाने में की थी जिसके बाद अमातुल्ला खान के खिलाफ पुलिस ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था।

Advertisment

दिल्ली पुलिस को इस मामले से जुड़ी सीडी और पेन ड्राइव मिली है, जो पीड़ित महिला के परिवार ने पुलिस सौंपी है। बताया जा रहा है कि इसमें आप विधायक के बीच हुई बात की रिकॉर्डिंग है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच के बाद पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया था।

मामले को लेकर विधायक अमानतुल्लाह खान पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। केजरीवाल सरकार ने ‘आप’ विधायक अमानतुल्ला खान पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों को पारिवारिक विवाद बताते हुए उनका इस्तीफा खारिज कर दिया था।

AAP MLA amanatullah khan
Advertisment