/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/16/alka-lamba-44.jpg)
आप विधायक अलका लांबा (फाइल फोटो)
पूरा देश जहां आज गमगीन है, वहीं आम आदमी पार्टी विधायक अलका लंबा ने एक वीडियो शेयर करके लोगों के गुस्से को भड़का दिया है. ट्विटर पर शेयर की गई एक वीडिय की वजह से वो ट्रोल हो रही हैं. लोग उनके लिए आपत्तिजनकर भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. अलका लांबा ने पाकिस्तान में बने एक वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में पाकिस्तान के स्कूली बच्चे हैं जो यह गा रहे हैं कि "मुझे मां उससे बदला लेना है...मुझे दुश्मन के बच्चों को पढ़ाना है.."
देखें आप भी अलका लांबा द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
मुझे माँ उससे बदला लेने जाना है,
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 15, 2019
मुझे दुश्मन के बच्चों को पढ़ाना है.. एक बार जरूर सुनियेगा यह गीत.
हिंदुस्तान हो चाहे पाकिस्तान,
पुलवामा हो चाहे पेशावर,
दोनों ने आतंकी हमलों को झेला है..
किसी ने अपने जवान बेटे और किसकी ने अपने मासूम बच्चों को खोया है:(.https://t.co/wyirt2jtd3
अलका लांबा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हिंदुस्तान हो चाहे पाकिस्तान, पुलवामा हो चाहे पेशावर, दोनों ने आतंकी हमलों को झेला है. किसी ने अपने जवान बेटे और किसकी ने अपने मासूम बच्चों को खोया है.'
लेकिन अलका लांबा की यह बात गम में डूबे हुए लोगों को पसंद नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में 14 जनवरी को एक आत्मघाती हमलवार ने अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी कथित रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए. 1989 में आतंकवाद की शुरुआत के बाद से यह हमला जम्मू एवं कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला है.