/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/23/50-crane.jpg)
फायर ब्रिगेड पर चढ़ी आप विधायक अलका लांबा
चांदनी चौक के मोती बाजार क्षेत्र में सोमवार देर रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। दमकल को इसकी खबर दी गई तो मौके पर करीब 29 गाड़ियां पहुंची।
दमकल अपने काम को जैसे ही अंजाम देने की कोशिश करने लगी वहीं पर आम आदमी पार्टी से विधायक अलका लांबा मौके पर पहुंच गई। लामा यहीं नहीं रुकी वे इस दौरान एक दमकल की गाड़ी पर चढ़ गई।
घंटों की मुश्क्त के बाद आग पर जीत हासिल करने के बाद फ़ायर कर्मचारियों का कन्धा थपथपाना,विक्ट्री साइन दिखाना भाजपाइयों की नज़र में गलत था😂. https://t.co/3PUKO47yCu
— Alka Lamba (@LambaAlka) May 23, 2017
एक और BJPका जीता हुआ पार्षद AK/ALमुर्दाबाद के नारे लगाने में व्यस्त थे,
वहीँ AAPके सिपाही फ़ायर ऑफिसर्स को पानी पिलाने(मदद)का काम कर रहे थे। https://t.co/WsZ4XPiheL— Alka Lamba (@LambaAlka) May 22, 2017
इस पॉलिटिकल ड्रामा से परेशान दमकलकर्मी अपने काम को ठीक तरह से नहीं कर पा रहे थे। आग पर जल्दी काबू ना पाए जाने पर व्यापारियों ने नारेबाजी की, लेकिन बावजूद इसके अलका दमकल की गाड़ी से नीचे नहीं उतरी।
और पढ़ें: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में आग से 80 दुकानें खाक, करोड़ों का नुकसान
अलका लांबा के इस ड्रामे के बीच दमकल का काम काफी प्रभावित हुआ लेकिन फिर भी अलका को यह बात समझ नहीं आई। आखिर में पुलिस ने एक पानी से भरी फायर ब्रिग्रेड को पुरानी दिल्ली की ओर दौड़ाया तब अलका वहां से हटी।
इसके बाद अलका लांबा ने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में कई ट्वीट किए। वहीं बीजेपी नेत्री नुपुर शर्मा ने अलका लांबा के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दर्ज कराई है।
और पढ़ें: कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम को दिया नया नाम, कहा- अरविंद 'हवाला' केजरीवाल
उन्होंने शिकायत में लिखा है कि आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों के काम में अलका ने बाधा डाली है। जिसके कारण उनका काम प्रभावित हुआ।
Source : News Nation Bureau