शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले युवक के साथ तस्वीर पर बोले संजय सिंह- BJP कर रही गंदी राजनीति

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि अभी चुनाव के पहले कितने फोटो मिलेंगे, कितने वीडियो मिलेंगे, कितनी साजिशें मिलेगीं आप लोग देखते रहिए. चुनाव के 3-4 दिन जो बचे हैं उसमें बीजेपी गंदी राजनीति करेगी.

author-image
nitu pandey
New Update
Sanjay Singh

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह( Photo Credit : ANI)

दिल्ली में जारी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के द्वारा जारी एक तस्वीर ने हड़कंप मचा दिया है. शाहीन बाग में गोलीबारी करने वाले युवक कपिल गुज्जर की तस्वीर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ जारी हुई है. क्राइम ब्रांच ने इस तस्वीर को जारी करते हुए बताया कि कपिल एक साल पहले AAP की सदस्यता ग्रहण की थी. इस तस्वीर के सामने आने के बाद बीजेपी को एक बड़ा हथियार मिल गया है AAP पर निशाना साधने के लिए. इस बीच संजय सिंह ने इस तस्वीर पर सफाई दी है.

Advertisment

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि अभी चुनाव के पहले कितने फोटो मिलेंगे, कितने वीडियो मिलेंगे, कितनी साजिशें मिलेगीं आप लोग देखते रहिए. चुनाव के 3-4 दिन जो बचे हैं उसमें बीजेपी गंदी राजनीति करेगी. किसी का किसी के साथ (कपिल गुर्जर) फोटो मिलने का क्या अर्थ है, आप अपराध की जांच कीजिए.

मीडिया से मुखातिब होते हुए संजय सिंह ने आगे कहा, 'अभी तक पूरी जांच भी नहीं हुई थी. एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी (DCP राजेश देव) कैसे पार्टी का नाम ले सकते हैं. चुनाव आयोग की अनुमति के बिना कोई भी चुनाव से पहले पार्टी का नाम नहीं ले सकता. आखिर किस के कहने पर सारे फोटो मीडिया तक पहुंचा दिए गए.कल चुनाव आयोग के पास राजेश देव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया जाएगा'

इसे भी पढ़ें:शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला निकला AAP मेंबर, नड्डा बोले- केजरीवाल का गंदा चेहरा बेनकाब

इसके साथ ही आप नेता संजय सिंह बीजेपी नेताओं, मुख्मंत्री व केंद्रीय मंत्री की तस्वीरें - ध्रुव सक्सेना, फलाहार बाबा, चिन्मयानंद, बाबा राम रहीम सिंह, आसाराम बापू के साथ पेश करते हुए कहा कि इनके इन अपराधियों के साथ फोटो होने से ये तो साबित नहीं हो जाता कि ये भी इनके गुनाहों में शामिल हैं.

बता दें कि शाहीन बाग में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर का संबंध आम आदमी पार्टी से निकला है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने जब कपिल गुर्जर के मोबाइल की छानबीन की तो उसके मोबाइल से आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ की तस्वीरें निकलीं. वहीं कपिल गुर्जर ने भी यह बात स्वीकार कर ली है कि साल 2019 में उसने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी.

kapil gujjar AAP Leader Sanjay Singh AAP
      
Advertisment