logo-image

AAP से राज्यसभा के लिए संजय सिंह का नाम तय, दो अन्य नामों पर विचार जारी

आम आदमी पार्टी (आप) के कोटे से राज्यसभा भेजे जाने को लेकर पार्टी में मचे घमासान के बीच संजय सिंह के नाम पर मुहर लगा दी गई है।

Updated on: 31 Dec 2017, 07:51 AM

highlights

  • आप के कोटे से राज्यसभा भेजे जाने को लेकर पार्टी में मचे घमासान के बीच संजय सिंह के नाम पर मुहर लगा दी गई है
  • राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से तीन उम्मीदवारों के नाम का चयन किया जाना है
  • पार्टी ने हालांकि अभी दो अन्य लोगों के नाम की घोषणा नहीं की है

नई दिल्ली:

राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से तीन उम्मीदवारों के नाम का चयन किया जाना है। पार्टी ने हालांकि अभी दो अन्य लोगों के नाम की घोषणा नहीं की है।

खबरों के मुताबिक सिंह 4 जनवरी को राज्यसभा पद के लिए पार्टी से नामांकन भरेंगे।

गौरतलब है कि पार्टी में राज्यसभा की उम्मीदवारी की मांग को लेकर कुमार विश्वास के समर्थक आप के मुख्यालय में डेरा जमाए हुए हैं। इतना ही नहीं इस मसले को लेकर कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच इशारों-इशारों में जुबानी जंग भी चल रही है।

कुमार विश्वार से ट्वीट कर कहा था कि 'अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है।' विश्वास के इस बयान पर केजरीवाल ने भी इशारों में पलटवार किया।

और पढ़ें: राज्यसभा सीट के लिए कुमार विश्वास के समर्थकों ने पार्टी ऑफिस में किया हंगामा

अपने ट्विटर पर केजरीवाल ने 2014 के एक इंटरव्यू को रीट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पार्टी में पद और सांसद या विधायक का टिकट चाहने वालों को पार्टी छोड़कर चले जाने की नसीहत दी है।

इस वीडियो में केजरीवाल कह रहे हैं, 'जिन-जिन लोगों को देश के लिए काम करना है वह पार्टी में आएं, जिन-जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़कर चले जाएं।'

और पढ़ें: केजरीवाल ने साधा विश्वास पर निशाना, कहा-पद और टिकट का लालच है तो छोड़ दें पार्टी