आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुंडका इलाके में सीवर लाइन की सफाई करने दौरान दो लोगों की मौत का जिम्मेदार डीडीए सहित लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना को बताया है. उनका कहना है कि सफाई कर्मचारी को किसी तरह का कोई इक्किपमेंट नहीं दिया गया और न उनके साथ कोई प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद था. कर्मचारी को अकेले ही सफाई के लिए उतार दिया था. जहरीली गैस होने के कारण वह बेहोश हो गया. उसे बचाने के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड सीवर में उतरा तो वह बेहोश हो गया. दोनों की मौत हो गई. आप नेता इस हादसे के लिए उपराज्यपाल के नेतृत्व डीडी को दोषी ठहराया है. विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह डिपार्टमेंट सीधा दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के अंतर्गत आता है. यह डीडीए का काम था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकतर राज्यों के अंदर गवर्नरए लेफ्टिनेट गवर्नरए एक कॉन्स्टिट्यूशनल हैड रहते हैं. कभी.कभार किसी मुद्दे पर बात करते हैं. मगर दिल्ली के नए एलजी साहब तो दिल्ली की चुनी सरकारों का उद्घाटन करने खुद चले जाते हैं और मंत्रियों को नहीं बुलाते.
Source : News Nation Bureau