उत्तराखंड CM तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे AAP के कर्नल अजय कोठियाल

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बनने के 6 महीने बाद भी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
colonel ajay kothiyal

CM तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे AAP के कर्नल अजय कोठियाल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बनने के 6 महीने बाद भी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उप चुनाव उत्तराखंड की राजनीति बदल देगा. अजय कोठियाल ने गुरुवार को देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह गंगोत्री सीट से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.  पांच वर्षों में भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया. अजय कोठियाल ने कहा कि पांच वर्षों में भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौका दिया है. अजय कोठियाल ने कहा कि मैं गंगोत्री के कई गांवों में गया. लोग इस सरकार को लेकर काफी दुखी हैं. इस बार चुनाव में जनता की जीत होगी. 

Source : News Nation Bureau

cm-tirath-singh-rawat Uttarakhand Ajay Kothiyal
      
Advertisment