/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/17/15-kapil.jpg)
कपिल मिश्रा
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उपराज्यपाल नजीब जंग ने आदेश जारी करते हुए उन्हें तुरंत देश लौटने को कहा है। जिससे बौखलाई आम आदमी पार्टी की सरकार ने नजीब जंग पर निशाना साधा है। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने पत्र लिखकर कहा 'दिल्ली सरकार काम कर रही है। बड़ा अच्छा लगेगा अगर आप(नजीब जंग) भी साथ चलें। कुछ अस्पतालों का दौरा करें। कहीं साथ मिलकर फोगिंग करें।'
Letter to LG Saab, Note - first read the lines, then read between the lines. pic.twitter.com/sPBXaJgqXl
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 17, 2016
कपिल मिश्रा ने ओपन लेटर में कहा, 'सर(नजीब जंग), थोड़ा नगर निगम के मेयर और अधिकारियों से प्रिवेंशन के लिए क्या किया जा रहा है उसका रिव्यू कर लेते है मिलकर। शायद आपके कुछ नए सुझाव भी मिल जाएं।'
'आप' के मंत्री ने उप राज्यपाल नजीब जंग के अमेरिकी दौरे पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आपकी अमेरिका की छुट्टियां कैसी थीं। मिश्रा ने कहा कि फैक्स भेजने से लगभग दो दिन पहले तक आप अमेरिका में छुट्टियां मना रहे थे। अमेरिका में कहां गए थे, कैसी छुट्टियां मनाई, वहां कि कोई फोटो किसी टीवी चैनल के माध्यम से देखने को नहीं मिल पाई।
आपको बता दें कि उप राज्यपाल नजीब जंग ने मनीष सिसोदिया को मौखिक आदेश दिया था कि वह विदेशी दौरे छोड़कर दिल्ली लौटें। वहीं बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने फिलहाल वापस आने से मना कर दिया है। मनीष सिसोदिया ने मीडिया रिपोर्टिंग पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से मीडिया पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए जो करना हो, करेंगे।
अपने फिनलैंड दौरे पर शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने अपने ट्विटर पर फिनलैंड के स्कूलों की कुछ तस्वीरें ट्ववीट की हैं। उन्होंने लिखा है कि फिनलैंड के स्कूलों से सीखना कोई गुनाह नहीं हैं, जबकि हम दिन-रात स्कूलों की दिक्क़तों को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।