सर्जिकल स्ट्राइक पर वीडियो सबूत मांगने से पलटे केजरीवाल

सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल के बचाव में उतरी आम आदमी पार्टी

सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल के बचाव में उतरी आम आदमी पार्टी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सर्जिकल स्ट्राइक पर वीडियो सबूत मांगने से पलटे केजरीवाल

फाइल फोटो

एलओसी पर आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने के आरोप में घिरे दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बचाव में आ गई है आम आदमी पार्टी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्विट कर के कहा है कि न किसी को सबूत दीजिए न ही वीडियो। बस पाक प्रोपोगेंडा का उसी तरह कस के जवाब दीजिए जैसे सेना ने सीमा पर दिया है।

Advertisment

गौरतलब है कि दो दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि पाकिस्तान सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के खिलाफ प्रोपोगेंडा कर रही है जिसका जवाब सरकार को देना चाहिए जिसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने केजरीवाल की आलोचना की थी और कहा था कि उन्हें देश की सेना पर भी भरोसा नहीं है। दबाब पड़ने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्विट कर कहा कि प्रोपोगेंडा का जवाब सिर्फ वीडियो या फुटेज में नहीं हो सकता। जवाब देने की भी रणनीति होती है।

सिर्फ आम आदमी पार्टी ने ही नहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और संजय निरुपम ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे। जबकि कांग्रेस प्रवक्ता रनदीप सुरजेवाला ने अपने नेताओं के इस बयान को निजी राय बताया था और कहा था कि कांग्रेस भारतीय सेना पर पूरा भरोसा करती है।

aam aadmi party AAP surgical strike
Advertisment