कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को दी चुनौती, कहा-हिम्मत है तो AAP से निकालकर दिखाओ, बीजेपी में नहीं होंगे शामिल

आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि वह पार्टी से निकालकर दिखाएं।

आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि वह पार्टी से निकालकर दिखाएं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को दी चुनौती, कहा-हिम्मत है तो AAP से निकालकर दिखाओ, बीजेपी में नहीं होंगे शामिल

आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कपिल मिश्रा (फोटो-PTI)

आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी से निकालकर दिखाएं।

Advertisment

बीजेपी से संबंधों के आरोपों को खारिज करते हुए मिश्रा ने कह कि वह न तो आम आदमी पार्टी छोड़ने जा रहे हैं और नहीं बीजेपी में शामिल होंगे।

मिश्रा ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सीएम के साढ़ू के लिए 50 करोड़ की जमीन की डील करवाई थी। 

कपिल ने साथ ही कहा, 'आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने मुझे इस डील वाले शख्स के नाम बारे में पूछा था। तो यह शख्स केजरीवाल के साढ़ू हैं। जैन ने बंसल परिवार के लिए यह डील कराई थी।'

उन्होंने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव और पंजाब विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में गड़बड़ी और सौदेबाजी के आरोप लगाए।

इससे पहले मिश्रा के आरोपों पर जवाब देते हुए आप ने कहा था, 'मिश्रा बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं।' पूर्व जल मंत्री ने कहा, 'वह आदमी पार्टी नहीं छोड़ेंगे और न ही बीजेपी में शामिल होंगे। वह पार्टी में रहकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।'

जल मंत्री के पद से हटाए गये मिश्रा ने कहा, ' शाम सात बजे पीएसी की मीटिंग है। मैं चैलेंज देता हूं मुझे पार्टी से निकाल कर दिखाओ। मुझे फोन और मैसेज से धमकियां मिल रही हैं।' उन्होंने कहा, 'हम अरविंद केजरीवाल को भगवान मानते थे, लेकिन केजरीवाल अब पहले जैसे नहीं रहे। कुर्सी उनकी कमजोरी बन गई है।'

मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन के 2 करोड़ के कथित लेन-देन पर दिये गये बयान को भी दोहराया। कपिल मिश्रा ने कहा, 'मुझे सीबीआई ने 11:30 बजे मिलने के लिए समय दिया है। एफआईआर दर्ज करवाएंगे और भ्रष्टाचार के सबूत पेश करेंगे।'

मिश्रा ने बीजेपी में शामिल होने को लेकर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी से मिला हूं यह आरोप झूठा है। सभी जानते हैं कि आप में रहते हुए मैंने बीजेपी और मोदी के खिलाफ खुलकर बयान दिये हैं।' इसके साथ ही मिश्रा ने आप की सफाई की मुहिम को लेकर एक ईमेल भी जारी किया और पार्टी के देश और विदेश में फैले कार्यकर्ताओं से भ्रष्टाचार के मामले की जानकारी साझा करने की अपील की।

और पढ़ें:  केजरीवाल और जैन के खिलाफ कपिल मिश्रा जाएंगे ACB, अन्ना बोले- सपना टूट गया

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • कपिल मिश्रा का दावा, मुझे फोन और मैसेज से धमकियां मिल रही हैं, मुझे पार्टी से निकालकर दिखाओ
  • पूर्व जल मंत्री ने कहा, हम केजरीवाल को भगवान मानते थे, लेकिन अब पहले जैसे नहीं रहे

Source : News Nation Bureau

kapil mishra AAP Crisis arvind kejriwal BJP
Advertisment