sambit patra (Photo Credit: File)
नई दिल्ली :
आम आदमी पार्टी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा पर केस दर्ज कराने के लिए शिकायत की है. संबित पात्रा पर आरोप है कि उन्होंने कुछ ही दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो पोस्ट किया था. यानी संबित पात्रा पर अरविंद केजरीवाल का फेक वीडिया शेयर करने का आरोप है.
Aam Aadmi Party (AAP) files a complaint with Delhi Police against BJP and its leader Sambit Patra "for posting a forged video showing CM Arvind Kejriwal" on social media.
— ANI (@ANI) February 3, 2021
दरअसल संबित पात्रा ने अपने टि्वटर हैंडल पर करीब 18 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें अरविंद केजरीवाल कृषि कानूनों की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि वे कह रहे हैं कि आपकी जमीन, एमएसपी और मंडियों को नहीं छीना जाएगा. केजरीवाल ये भी कह रहे हैं कि पिछले 70 साल में कृषि के क्षेत्र में ये एक बड़ा कदम होगा. आम आदमी पार्टी का साफ तौर पर आरोप है कि ये वीडियो फर्जी है और इससे छेड़छाड़ की गई है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि जो वीडियो संबित पात्रा ने शेयर किया है, उससे अरविंद केजरीवाल की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है.
तीनो farm bills के लाभ गिनाते हुए ...Sir जी: pic.twitter.com/nBu1u7gkS7
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 30, 2021