/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/06/pm-modi-cm-kejriwal-56.jpg)
अरविंद केजरीवाल के साथ पीएम मोदी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज कराने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को एक फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा. आप के एक सूत्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. केजरीवाल रविवार सुबह 10 बजे अपने कैबिनेट के साथ तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है.
Delhi CM-designate Arvind Kejriwal has invited Prime Minister Narendra Modi to attend his swearing-in ceremony on 16th February. (file pic) pic.twitter.com/0M2DhlX5Re
— ANI (@ANI) February 14, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में भारी जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल रविवार 16 फरवरी को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. ये शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में 16 फरवरी की सुबह 10 बजे होगा
यह भी पढ़ें-चुनावों में हार के बाद न तो इस्तीफे की पेशकश की, न इस्तीफा मांगा गया : मनोज तिवारी
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 फरवरी को आए थे जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एक बार फिर ऐतिहासिक दर्ज की थी. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को इस बड़ी जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी थी उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनावों में जीत के लिए बधाई. मैं आशा करता हूं कि दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं को वे पूरी करेंगे.'
यह भी पढ़ें-बड़ी जीत के बाद आप की सबसे बड़ी चुनौती, 'बाबुओं की पोस्टिंग पर नियंत्रण'
इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था, 'आपका शुक्रिया सर. मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए इच्छुक हूं. हम दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की हर एक दिशा पर काम करेंगे.'
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली के रामलीला मैदान में केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में किसी मुख्यमंत्री या अन्य राज्यों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाएगा, इसमें सिर्फ दिल्ली के लोग ही आमंत्रित किए जाएंगे.