एलजी-केजरीवाल टकराव: मनीष सिसोदिया बोले, 97 करोड़ रु. वसूलने का अधिकार समिति के पास नहीं, बैजल ने दिये थे वसूलने के आदेश

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि तीन सदस्यीय कंटेंट रेगुलेशन कमिटी को सरकार से पैसे वसूलने के अधिकार नहीं है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
एलजी-केजरीवाल टकराव: मनीष सिसोदिया बोले, 97 करोड़ रु. वसूलने का अधिकार समिति के पास नहीं, बैजल ने दिये थे वसूलने के आदेश

97 करोड़ रुपये वसूलने के एलजी के आदेश पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रियी दी है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि तीन सदस्यीय कंटेंट रेगुलेशन कमिटी को सरकार से पैसे वसूलने के अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारें अपने काम का प्रचार करती हैं ये कोई नई बात नहीं है।

Advertisment

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय कंटेंट रेग्युलेशन समिति को पैसे वसूलने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, 'भाजपा से जुड़े पत्रकार रजत शर्मा और पीयूष पांडेय की कमेटी ने एक निर्देश दिया कि AAP से वसूल लिया जाये, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस कमेटी को ऐसे निर्देश देने को नहीं कहा है।'

और पढ़ें: मोदी सरकार ने जारी किया नया आयकर रिटर्न फॉर्म, नोटबंदी में जमा किये हैं 2 लाख रु. तो देनी होगी जानकारी

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार काम कर रही है लेकिन उसे काम करने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों पर ऐतराज है।

सिसोदिया ने समिति के दो सदस्यों रजत शर्मा और पीयुष पांडे की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा, 'दोनों की विश्वसनीयता सबको मालूम है और दोनों किसके समर्थक हैं ये सभी जानते हैं।......प्रचार के लिये पैसे आम आदमी पार्टी ने 97 करोड़ जारी नहीं किया है तो पैसे उससे कैसे वसूले जा सकते हैं।'

और पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'दूसरी सरकारें भी दुसरे राज्यों में सम्मलेन करती हैं लेकिन हमने विज्ञापन दे दिया तो हमसे पैसा वसूलने ने लिए कहा जा रहा है? आज के अख़बार में कर्नाटक सरकार का विज्ञापन है जिसमे कांग्रेस का नाम है।'

दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने हाल ही में आदेश दिया है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दूसरे राज्यों में पार्टी के प्रचार के लिये सरकारी खजाने का उपयोग किया है। ऐसे में ये सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है। एलजी ने अपने आदेश में कहा है कि सरकारी खजाने से जो खर्च हुआ है उसे आम आदमी पार्टी से वसूल किया जाए।

इसे भी पढ़ें: आज खत्म हो जाएगी रिलायंस जियो की मुफ्त सुविधाएं, जानिए अब क्या?

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S8 और गैलेक्सी S8 प्लस न्यूयॉर्क में हुआ लॉन्च, वायरलेस चार्जिंग की होगी सुविधा

Source : News Nation Bureau

97 crore ad controversy Manish Sisodia AAP
      
Advertisment