नई दिल्ली:
अभिनेता आमिर खान असम और गुजरात के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। आमिर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह लोगों से मुख्यमंत्री रहत कोष में योगदान करने की अपील करते नजर आ रहे है।
दंगल और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों के स्टार रहे 52 वर्षीय अभिनेता ने पोस्ट किये अपने वीडियो में कहा, 'असम और गुजरात के शहरों में भयंकर बाढ़ आई है। हमारे भाई-बहनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुदरत के सामने तो हम लाचार हैं, लेकिन वहां रहने वाले भाई और बहनों की मदद करने में हम लाचार नहीं हैं। तो आइए इन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री रहत कोष में अपना योगदान दें। मैं भी यही करुंगा आप भी यही करें।'
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 29, 2017
गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में काफी नुक्सान हुआ है। असम में कल तक जारी किये गए आकंड़ों में अबतक 79 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 2.68 लाख लोग बेघर हो गए हैं।
वहीँ गुजरात में इस साल 72 लोगों की बाढ़ में डूबने के कारण और बारिश की अलग-अलग घटनाओं में 123 लोगों की मौत हो चुकी है।
और पढ़े: गुजरात में बाढ़ से 83 मौतें, पीएम मोदी ने 500 करोड़ रुपये का दिया राहत पैकेज
और पढ़े: असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 65 के पार, सीएम ने दिए राहत में तेजी के आदेश