पुरोहित पंजाब के नए राज्यपाल, रवि को मिली तमिलनाडु की जिम्मेदारी

पुरोहित पंजाब के नए राज्यपाल, रवि को मिली तमिलनाडु की जिम्मेदारी

पुरोहित पंजाब के नए राज्यपाल, रवि को मिली तमिलनाडु की जिम्मेदारी

author-image
IANS
New Update
Aam Governor

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को पंजाब, तमिलनाडु और उत्तराखंड के नए राज्यपाल नियुक्त किए।

Advertisment

राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, जो पंजाब के राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, अब पूर्ण राज्यपाल होंगे।

नगालैंड के राज्यपाल आर.एन. रवि तमिलनाडु के नए राज्यपाल होंगे, और असम के प्रोफेसर जगदीश मुखी नियमित व्यवस्था होने तक नगालैंड का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है और उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) को नियुक्त किया है।

इसमें कहा गया है कि ये सभी नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment