logo-image

पुरोहित ने पंजाब के राज्यपाल के तौर पर ली शपथ

पुरोहित ने पंजाब के राज्यपाल के तौर पर ली शपथ

Updated on: 31 Aug 2021, 08:40 PM

चंडीगढ़:

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंगलवार को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में शपथ ली।

उन्हें यह जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में दी गई है, क्योंकि मौजूदा राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनौर ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि शंकर झा ने यहां पंजाब राजभवन में पुरोहित को पद की शपथ दिलाई।

इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।

पुरोहित ने अंग्रेजी में शपथ ली।

इससे पहले दिन में वह पंजाब राजभवन पहुंचे और उन्हें पंजाब सशस्त्र पुलिस दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.