आम आदमी पार्टी का पीएम पर बड़ा हमला, मोदी के शासन में 'लूटो और भागो' अभियान जारी

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर हालिया बैंक घोटाले को लेकर हमला बोला।

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर हालिया बैंक घोटाले को लेकर हमला बोला।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
आम आदमी पार्टी का पीएम पर बड़ा हमला, मोदी के शासन में 'लूटो और भागो' अभियान जारी

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर हालिया बैंक घोटाले को लेकर हमला बोला। आप की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में 'लूटो और भागो' का अभियान चल रहा है। आप ने देश की बैंकिंग प्रणाली से लोगों का विश्वास उठने का भी मुद्दा उठाया।

Advertisment

वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह ने एक मीडियावार्ता में कहा, 'आम आदमी किसी संस्थान पर भरोसा कैसे करे। बैंकों में जमा उनके पैसे धोखधड़ी करके बड़े उद्योगपति उड़ा ले जा रहे हैं। लूटो और देश छोड़कर भाग जाओ का एक अभियान चल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री काला धन वापस लाने के अपने वादे पूरे करने में विफल रहे हैं। उलटे यहां का धन विदेश ले जाया जा रहा है। सिंह ने कहा, 'जो काला धन वापस लाने की बात कर रहे थे, वह सार्वजनिक धन की भारी राशि लेकर चंपत होने के मौके दे रहे हैं।'

कथित तौर पर ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 389.85 की चपत लगाने वाली दिल्ली स्थित हीरे और आभूषण निर्यातक फर्म द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी और अब एक नया मामला प्रकाश में आया है।'

सिंह ने कहा, 'लोगों को अब बैंकों में पैसे रखने में कैसे भरोसा होगा? वह पैसा मोदी जी का नहीं है, अरुण जेटली और एनडीए सरकार के अन्य लोगों का नहीं है, बल्कि आम आदमी का है।'

उन्होंने कहा कि अगर लोगों का पैसा बैंक में सुरक्षित नहीं होगा, तो बैंकों की विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी। आप नेता आशुतोष ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक और बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता रविवार को प्रधानमंत्री आवास के बाहर सीलिंग के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द

उन्होंने कहा कि वे कटोरा लेकर प्रदर्शन करेंगे, जिससे यह जाहिर होता है कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद व्यापारी की हालत खराब है और सीलिंग के बाद उनके समाने भीख मांगने की नौबत आ गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में रिहायशी इलाकों में कनवर्जन शुल्क चुकाए बगैर व्यावसायिक गतिविधि के विरुद्ध सीलिंग अभियान चल रहा है।

हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त निगरानी कमेटी की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान को अमल में लाने का काम बीजेपी शासित तीनों महानगर निगम की तरफ से संपादित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी का तंज, कहा- बैंक फ्रॉड पीएम मोदी की 'जनधन लूट योजना' है

Source : News Nation Bureau

AAP aam aadmi party aap attacks on pm
Advertisment