लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के खिलाफ महागठबंधन की बात को लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हमारी पार्टी उस गठबंधन में शामिल नहीं होगी। एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महागठबंधन सिर्फ टीवी में ही दिखता है। इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि हम महागठबंधन में आने की हैसियत नहीं रखते हैं।
निजी टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'अखिलेश-मायावती, कांग्रेस-आरजेडी अगर महागठबंधन है तो अच्छी बात है। फिलहाल महागठबंधन राज्यों में ही हो रहा है। हम महागठबंधन में आने की हैसियत नहीं रखते। यह महागठबंधन अभी जमीन पर तो नहीं सिर्फ टीवी पर ही नजर आता है। राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता। इस महागठबंधन का भविष्य समय बताएगा।'
और पढ़ें BJP विधायक ने आप MLA अमानतुल्लाह को बताया आंतकी, विधानसभा में हंगामा
आप के महागठबंधन में शामिल होने के कयास काफी पहले से चल रहे थे लेकिन इस बात का बल तब मिला था जब हाल ही में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के खिलाफ 4 अगस्त को जंतर-मंतर पर हुए आरजेडी के धरना-कैंडल मार्च में अरविंद केजरीवाल मंच पर पहुंचे थे। हालांकि वह राहुल गांधी के आने से पहले वहां से निकल गए थे।
Source : News Nation Bureau