logo-image

गुजरात में आप का बड़ा दांव, राघव चड्ढा को उतारने की तैयारी: सूत्र

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अपना सबसे बड़ा दांव खेलने चल रही है. बाकी सियासी पार्टियां जहां पुराने चेहरों के भरोसे हैं, जो खुद जनता के सामने अपने दम पर नहीं जा सकते....

Updated on: 15 Sep 2022, 04:47 PM

highlights

  • गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी खेलेगी बड़ा दांव
  • राघव चड्ढा को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही पार्टी
  • राघव चड्ढा ने खुद को हर फ्रंट पर किया है साबित

नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अपना सबसे बड़ा दांव खेलने चल रही है. बाकी सियासी पार्टियां जहां पुराने चेहरों के भरोसे हैं, जो खुद जनता के सामने अपने दम पर नहीं जा सकते. वहीं, आम आदमी पार्टी अपने ऐसे चेहरे को उतारने की तैयारी में है, जो युवाओं में अच्छा खासा लोकप्रिय है. जी हां, आम आम आदमी पार्टी अपने राज्यसभा सांसद, पूर्व विधायक, सीए और पार्टी में अहम पदों को संभाल रहे राघव चड्ढा (Rajya Sabha MP Raghav Chaddha) को प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है. सूत्रों का कहना है कि इस बारे में गुजरात (Gujarat) से अच्छा फीडबैक मिल रहा है. गुजरात के लोग ऐसे भरोसेमंद चेहरे पर विश्वास जताना चाहते हैं, जो खुद में सक्षम हो, न कि बाकी पार्टियों के रिमोट कंट्रोल्ड नेताओं की तरह इशारों पर चलते हो. 

युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं राघव चड्ढा

सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को गुजरात चुनाव में बड़ी ज़िम्मेदारी दे सकती है. राघव चड्ढा पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के अहम सूत्रधार रहे हैं. वो पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी भी रहे हैं. युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय चेहरे को इसीलिए गुजरात भेजा जा रहा है, क्योंकि वहां के कार्यकर्ताओं और नेताओं से इस बारे में काफी सकारात्मक फीडबैक मिला है. ऐसे में उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें: सलमान खान की पनवेल फाॅर्महाउस में करने वाले थे हत्या, गैंगस्टर ने किया खुलासा

राघव की एंट्री से बदलेगी सियासी हवा

आम आमदी पार्टी में राघव चड्ढ़ा ने हमेशा खुद को साबित किया है. चाहे वो कोई भी फ्रंट रहा हो. राघव चड्ढा दिल्ली और पंजाब में अहम पदों पर काम कर चुके हैं. वो कुशल राजनीतिज्ञ और प्रशासक माने जाते हैं. आम आदमी पार्टी अब राघव की एंट्री के बाद गुजरात के शहरी और ग्रामीण इलाकों और युवाओं के बीच जोर-शोर से उतरने की तैयारी में जुट चुकी है.