गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने पांच उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है।
जिन उम्मीदवारों के नाम इस तीसरी सूची में शामिल हैं, उनमें वाल्मीकि नायक को पंजिम से, सुरेल टिलवे को पोंडा से गुरुदास येसु नाइक को मरकाइम से, पुंडलिक धारगलकर को पेरनेम से और विष्णु नाइक को सियोलिम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। विष्णु नाइक ने पिछली बार भी आम आदमी की टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें मात्र 7 फीसदी वोट हासिल हुए थे। वहीं पंजिम सीट से भी वाल्मीकि नायक को आम आदमी पार्टी ने दूसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट से गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर चुनाव लड़ते रहे हैं। इस बार उनके बेटे उत्पल पर्रिकर इस सीट से बीजेपी में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुये बाबुश मोनसेरेट भी इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। जबकि आप की तीसरी सूची में शामिल गुरुदास येसु नाइक हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
दरअसल अरविंद केजरीवाल की पार्टी गोवा में लगातार मेहनत कर रही है। हाल ही में केजरीवाल ने राज्य में महिलाओं के लिए कई बड़े वादे किए थे। दिल्ली की तरह वहां भी आम आदमी पार्टी पानी-बिजली फ्री समेत कई ऐलान कर चुकी है। हालांकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आप का वहां खाता भी नहीं खुला था, लेकिन इस बार पार्टी किंगमेकर बनने की पूरी तैयारी कर रही है।
आप से पहले गोवा में कांग्रेस ने भी अपने 17 उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को मडगांव सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक, गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को परिणामों की घोषणा होगी। गोवा में यूं तो दुनियाभर से पर्यटक आते हैं, लेकिन कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से विदेशी पर्यटक नदारद हैं। गोवा की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी का बढ़ता स्तर राज्य के लिए चिंता का विषय है।
गौरतलब है कि 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा का कार्यकाल आगामी 15 मार्च को खत्म हो रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि 15 मार्च तक राज्य में नई सरकार बन जाएगी। इस बार प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में हैं। हालांकि पिछले 10 साल से बीजेपी ही गोवा की सत्ता में हैं जिसके चलते इस बार उसे सत्ता विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के पास राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के मुकाबले कोई बड़ा चेहरा नहीं है।
साल 2017 में बीजेपी को गोवा में 13 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि आप का खाता भी नहीं खुला था। पिछले विधानसभा में सबसे अधिक 17 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS