आम आदमी पार्टी ने कहा, निर्वाचन आयोग खाप पंचायत की तरह काम कर रहा

आप ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग को खाप पंचायत करार दिया और नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ पी रावत के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से संबंधों को लेकर सवाल उठाए।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
आम आदमी पार्टी ने कहा, निर्वाचन आयोग खाप पंचायत की तरह काम कर रहा

आप प्रवक्ता राघव चड्ढा (फोटो: @raghav_chadha)

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग को खाप पंचायत करार दिया और नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ पी रावत के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से संबंधों को लेकर सवाल उठाए।

Advertisment

आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि रावत के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई भाजपा नेताओं के साथ नजदीकी संबंध होने के आरोपों के बाद उन्होंने अयोग्य करार दिए गए 20 आप विधायकों के लाभ के पद मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था।

चड्ढा ने कहा कि छह महीने पहले आप को या इसके विधायकों को जानकारी दिए बगैर रावत फिर से मामले का हिस्सा बन गए।

उन्होंने कहा, 'भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक निर्णायक, जिसने मामले से खुद को अलग कर लिया हो, वह पिछले दरवाजे से उस मामले में वापस आ गया।'

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को 20 आप विधायकों की अयोग्यता की सिफारिश की थी जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी।

चड्ढा ने कहा, 'निर्वाचन आयोग एक खाप पंचायत की तरह काम कर रहा है और बिना सुनवाई (दूसरे पक्ष) के फैसले दे रहा है।'

और पढ़ें: शिवसेना ने दिया केजरीवाल का साथ, कहा- आप विधायकों को अयोग्य ठहराने की जल्दबाजी क्यों

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि 23 जून, 2017 के बाद विधायकों को सुनवाई की तारीख नहीं दी गई।

संजय सिंह ने कहा कि पंजाब, हरियाणा व दूसरे राज्यों में जब उच्च न्यायालय ने संसदीय सचिवों की नियुक्ति को रद्द कर दिया तो विधायकों को अयोग्य करार नहीं दिया गया था।

संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर तत्कालीन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए.के. जोति ने आप के खिलाफ यक कार्रवाई की।

और पढ़ें: AAP विधायकों ने अयोग्यता पर रोक लगाने वाली याचिका वापस ली, 20 MLAs ने EC के फैसले को दी है चुनौती

Source : IANS

o p rawat election commission Raghav Chadha delhi office of profit AAP BJP aam aadmi party khap panchayat
      
Advertisment