20 हजार रुपये से कम मिले चंदे के स्रोत का खुलासा करे भाजपा और कांग्रेस: आप

आम आदमी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने आठ नवंबर की नोटबंदी की घोषणा के बाद जितने नोट बैंकों में जमा किए हैं, उसे सार्वजनिक कर अपनी स्थिति साफ करें।

आम आदमी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने आठ नवंबर की नोटबंदी की घोषणा के बाद जितने नोट बैंकों में जमा किए हैं, उसे सार्वजनिक कर अपनी स्थिति साफ करें।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
20 हजार रुपये से कम मिले चंदे के स्रोत का खुलासा करे भाजपा और कांग्रेस: आप

आप की कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती (File Photo)

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा ने रविवार को कांग्रेस और भाजपा के अपने समकक्षों को पत्र लिखकर उनसे 20 हजार रुपये से कम मिले चंदे के स्रोत का खुलासा करने की मांग की है।

Advertisment

चड्ढा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार का अमान्य कर दिए गए नोटों को राजनीतिक दलों को जमा कराने की छूट दिए जाने के कदम से सरकार के वास्तविक इरादे पर सवाल उठता है।

राघव ने उनसे आग्रह किया कि वे अपनी पार्टी के पिछले पांच साल के खाते का ब्यौरा सार्वजनिक करें, जिसकी जांच किसी स्वतंत्र समिति ने की हो।

यह भी पढ़ें: जेटली बोले, 500 और 1000 रुपये के नोटों में चंदा नहीं ले सकते राजनीतिक दल

उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल अपने लिए गए चंदे का ब्यौरा नहीं देते हैं, मैं आग्रह करता हूं कि उन्होंने जितने भी चंदे लिए हैं, उसे सार्वजनिक करें। उन सभी लोगों का नाम भी सार्वजनिक करें, जिन लोगों ने 20 हजार रुपये से कम चंदा दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आठ नवंबर की नोटबंदी की घोषणा के बाद 500 और 1000 रुपये के जितने नोट बैंक खातों में जमा किए हैं, उसे सार्वजनिक कर अपनी स्थिति साफ करें।

उन्होंने कहा, 'ये दोनों पार्टियां कालाधन सफेद करने की मशीन बन गई हैं। जितना कालाधन इन दलों के पास है, मैं नहीं समझता कि उतना कहीं और पाया जा सकता है।'

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने कहा, नोटबंदी से पहले बैंकों में भारी डिपॉजिट की हो जांच

HIGHLIGHTS

  • आप की चुनौती, कांग्रेस और बीजेपी अपने सभी चंदो के स्रोत का करें खुलासा
  • राघव चड्डा ने लिखा मोतीलाल वोरा और पीयूष गोयल को खत

Source : IANS

Narendra Modi AAP demonetisation
      
Advertisment