आम आदमी पार्टी ने मांगा कांग्रेस और बीजेपी से चंदे का हिसाब

आम आदमी पार्टी(आप) ने एक बार कांग्रेस और भाजपा पर पार्टियों को मिलने वाले चंदे के मामले पर निशाना साधा।

आम आदमी पार्टी(आप) ने एक बार कांग्रेस और भाजपा पर पार्टियों को मिलने वाले चंदे के मामले पर निशाना साधा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आम आदमी पार्टी ने मांगा कांग्रेस और बीजेपी से चंदे का हिसाब

राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी(आप) ने एक बार कांग्रेस और भाजपा पर पार्टियों को मिलने वाले चंदे के मामले पर निशाना साधा। आप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा ने रविवार को कांग्रेस और भाजपा के अपने समकक्षों को पत्र लिखकर उनसे 20 हजार रुपये से कम मिले चंदे के स्रोत का खुलासा करने की मांग की है।

Advertisment

उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वे अपनी पार्टी के पिछले पांच साल के खाते का ब्यौरा सार्वजनिक करें, जिसकी जांच किसी स्वतंत्र समिति ने की हो।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल जो अपने लिए गए चंदे का ब्यौरा नहीं देते मैं आग्रह करता हूं कि आपकी पार्टी ने जितने भी चंदे लिए हैं, उसे सार्वजनिक करें।

उन सभी लोगों का नाम भी सार्वजनिक करें, जिन लोगों ने 20 हजार रुपये से कम चंदा दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आठ नवंबर की नोटबंदी की घोषणा के बाद जो 500 और 1000 रुपये नोट बैंक खातों में जमा किए हैं, उसे सार्वजनिक कर अपनी स्थिति साफ करें।

उन्होंने कहा, 'ये दोनों पार्टियां कालाधन सफेद करने की मशीन बन गई हैं। जितना कालाधन इन दलों के पास है, मैं नहीं समझता कि उतना कहीं और पाया जा सकता है।'

चड्ढा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार का राजनीतिक दलों को अमान्य कर दिए किए गए नोटों को जमा कराने की छूट दिए जाने के कदम से नोटबंदी को लेकर सरकार के वास्तविक इरादे पर सवाल उठता है।

Source : IANS

aam aadmi party
Advertisment